नोएडा. पद्म भूषण मूर्तिकार राम सुतार के घर से लाखों का माल उड़ाने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये की नगदी, ज्वैलरी और चोरी का सामान बरामद किया है. साथ ही चोरी का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है.


अंतरराज्यीय चोरों को है चार भाषाओं का ज्ञान
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अंतरराज्यीय चोर हैं. चोरों का ओडिशा, हिंदी, अंग्रेजी और बंगाली समेत चार भाषाओं का ज्ञान है. पुलिस ने बताया कि राम सुतार के घर से नौकर 25 लाख रुपये और ज्वैलरी लेकर फरार हो गया था. दिल्ली की एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए नौकर मदन मोहन इसके साथी लोकेश द्वारा घटना के तीन दिन पहले ही इसे रखवाया गया था. बता दें कि पदम भूषण राम सुतार नोएडा के 19 के ए ब्लॉक में रहते हैं. ओडिशा निवासी मदन मोहन को 6 मार्च को घरेलू सहायक के तौर पर रखा हुआ था. राम सुतार के घर में काम करने वाला एक नौकर लोकेश छुट्टी पर गया हुआ था उसकी जगह मदन मोहन को रखा गया था. मदन मोहन ने लोकेश की मदद से 9 मार्च को करीब 25 लाख रुपे नगदी व लाखों की ज्वैलरी चोरी कर ली थी.


जेल में हुई थी दोनों चोरों की मुलाकात
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मदन मोहन गुड़गांव से करीब 30 लाख की चोरी के अंजाम में जेल गया था. उसी समय लोकेश भी बलात्कार के आरोप में जेल गया था जहां इन दोनों की मुलाकात हुई. दोनों ने मिलकर भविष्य में इस तरह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का प्लान बनाया था. जांच में ये भी सामने आया है कि इनके दो और साथी हैं जिनके द्वारा पश्चिम बंगाल में एक बहुत बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे, लेकिन उससे पहले हमने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनके अन्य दो साथियों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. इसके साथ ही पुलिस प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी क्योंकि बिना डाक्यूमेंट चेक किये मदन मोहन को घरेलू सहायक के तौर पर रखा था.


हजारों मूर्तियां बना चुके हैं राम सुतार
मूर्तिकार पद्म भूषण राम सुतार का नोएडा सेक्टर 63 में स्टूडियो है. वह अभी तक 15 हजार से अधिक मूर्तियों को डिजाइन कर चुके हैं. साल 2019 में 31 अक्टूबर को उनके द्वारा बनाई गई 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था.


ये भी पढ़ें:



ग्रेटर नोएडा: सवारियों से लूटपाट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, फायरिंग में एक घायल, दो फरार


रफ्तार का कहर, यमुना एक्सप्रेसवे पर पलटी बस, हादसे में 14 लोग हुए घायल