UP News: नोएडा (Noida) सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Tower) को जल्द गिराया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं. वहीं ब्लास्ट के जरिए ट्विन टावर को गिराए जाने की तैयारी को लेकर एक बैठक की जाएगी. इस बैठक में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों के साथ टावर को गिराने वाली कंपनी एडिफिस, आरडब्ल्यूए,सीबीआरआई के अलावा कई अन्य विभाग शामिल होंगे. टावर गिराने की प्रक्रिया में आसपास के लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी. 

 

55% काम हो चुका है पूरा

प्राधिकरण की इस बैठक में एडिफिस इंजीनियरिंग ब्लास्ट की तैयारियों की रिपोर्ट सौंपेगी. एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी के प्रोजेक्ट हेड उत्कर्ष मेहता के मुताबिक 28 अगस्त को आखिरी ब्लास्ट होगा जबकि अब तक 55 फीसदी काम हो चुका है. आज होने वाली बैठक में कंपनी ट्विन टावर गिराने को लेकर कितना काम हो गया और कितना बाकी है इसकी रिपोर्ट सौंपेगी जैसे कि पिलर में होल करना और जियो फाइबर टेक्सटाइल के साथ जाली लगाना भी शामिल है. फिलहाल टावर को गिराने के लिए 32 में से कुल 17 मंजिलों पर विस्फोटक लगाया जाएगा. इसमें से 10 मंजिल के सभी हिस्सों में विस्फोटक लगाए जाएंगे और 7 मंजिल के आधे हिस्से में लगाए जाएंगे.

 


 

सुप्रीम कोर्ट ने तारीख को बढ़ाया आगे 

दरअसल, 22 मई को ही ट्विन टावर गिराना जाना था लेकिन तब इसे गिराने वाली कंपनी ने नोएडा प्राधिकरण से थोड़ा वक्त मांगा था और प्राधिकरण ने ज्यादा वक्त देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. जहां यह दलील दी गई कि टेस्ट ब्लास्ट में यह बात सामने आई कि टावर काफी मजबूत है इसलिए इसे गिराने में ज्यादा वक्त लगेगा. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को 28 अगस्त कि आखिरी डेडलाइन दे दी है.

ये भी पढ़ें -