Noida Cheating Case: यूपी के नोएडा में सेवानिवृत्त अधिकारी से पौने दो करोड़ रुपये ठगने मामला सामने आया है. ये घटना यहां के थाना सेक्टर 113 (Thana  Sector 113, Noida ) में सामने आई, जहां एक बंद हुई बीमा पॉलिसी शुरू करने के नाम पर सेवानिवृत्त अधिकारी से एक करोड़ 62 लाख रुपए ठग लिए गए. पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को एक लैपटॉप (Laptop), 16 मोबाइल फोन (Mobile Phone) और डेढ लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं. 


सेवानिवृत्त अधिकारी से ठगे पौने दो करोड़ रुपये


अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारी सुदामा प्रसाद ने कुछ दिन पहले थाना सेक्टर 113 में शिकायत दर्ज कराई थी, कि उनके साथ ठगी की गई है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उनकी बंद पड़ी पॉलिसी को चालू करने के नाम पर उनसे संपर्क किया. जब उन्होंने अपनी पॉलिसी दोबार एक्टिव करने को कहा तो उन्होंने विभिन्न मदों में उनसे एक करोड़ 62 लाख रुपये ले लिए और फिर इसके बाद गायब हो गए. सुदामा प्रसाद की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की और 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


UP Politics: विधान परिषद में सपा से छिन जाएगी विपक्ष की कुर्सी! BJP रचेगी इतिहास, जानें- कैसे बदला समीकरण?


16 आरोपियों को गिरफ्तार किया


अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ये सभी आरोपी गाजियाबाद के साहिबाबाद में अवैध कॉल सेंटर चलाते थे. इसी कॉल सेंटर के जरिए ये लोगों को फोन करते थे और फिर किसी न किसी बहाने उन लोगों को अपने जाल में फंसा लिया करते थे. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वो अब तक सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुके हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, डेढ़ लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढें- 


UP news: लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वर्कशॉप छोड़ अचानक दिल्ली लौटीं प्रियंका गांधी, जानिए वजह