Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से नोएडा (Noida) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां घर में मौजूद अकेली 14 साल की बच्ची की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी 25 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी. इस मामले में पुलिस ने परिवार के एक परिचित व्यक्ति हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.  


इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ के रहने वाले डॉक्टर सुदर्शन बैरागी नोएडा के इकोटेक- 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती एनक्लेव स्थित सेक्टर-147 के पुराना सूतियाना में पूरे परिवार के साथ रहते हैं. डॉक्टर सुदर्शन बैरागी नोएडा में ही सेक्टर- 93 गेझा में अनुष्का पाली क्लिनिक नाम से हास्पिटल चलाते हैं.


मृतका के पिता ने हादसे को लेकर क्या कहा?


डॉक्टर सुदर्शन बैरागी मंगलवार (18 जुलाई) की सुबह को 14 वर्ष की बेटी शिल्पी को अकेले घर पर छोड़कर, पत्नी और दो बच्चों के साथ क्लिनिक चले गए थे. जब वे दोपहर करीब 1.30 बजे वापस लौटे तो पाया कि उनकी बेटी के गले में चुन्नी लगी हुई थी. इस दौरान बच्ची के मुंह में हल्का सा ब्लड आया था. ऐसी स्थिति देखकर बच्ची को आनन फानन में पास के फेलिक्स हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.


पीड़ित पिता ने हत्या को लेकर रिश्तेदार पर जताई आशंका


हादसे को लेकर मृतक बच्ची के पिता डॉक्टर सुदर्शन बैरागी ने बताया कि उनके घर पर रखे लगभग 25 लाख रुपए गायब थे. उन्होंने गायब हुए पैसों संबंध में बताया कि अभी कुछ दिनों पहले एक फ्लैट की बिक्री की थी. यह उसी प्लाट के पैसे थे. हादसे के बाद घर का सारा सामान बिखरा था. उन्होंने परिवार से शुरू से परिचित एक व्यक्ति पर शक जाहिर किया है. जिसके आधार पर संबंधित व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें: Saharanpur Road Accident: सहारनपुर में ओवरटेक पड़ा भारी, ट्रक से टक्कर के बाद कार में लगी आग, चार लोगों की जलकर मौत