नोएडा: अगर आपके घर में भी बच्चे ऑनलाइन लूडो या कोई भी ऑनलाइन गेम खेलते हैं, तो आप सावधान हो जाएं. नोएडा में ऑनलाइन गेम खेलना एक बच्ची के परिवार पर भारी पड़ गया. सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में एक 17 साल की बच्ची ऑनलाइन लूडो खेलती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात ऑनलाइन ही एक लड़के से हुई. लड़का गुजरात का रहने वाला था. दोनों में दोस्ती इतनी बढ़ गई कि लड़की बिना अपने घर वालों को बताए 12 अक्टूबर को गुजरात के लिए रवाना हो गई.


नाबालिग बच्ची के अचानक लापता होने से परिवार में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पीड़ित परिवार ने नोएडा पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया. सबसे पहले लड़की की कॉल डिटेल चेक की गई. कॉल डिटेल से एक नंबर पर कई बार बात होना पाया गया. उस नंबर पर संपर्क किया गया तो यह वही लड़का निकला, जिससे लड़की की दोस्ती ऑनलाइन गेम लूडो के जरिए हुई थी.


लड़का पुलिस की मदद को राजी हो गया


पुलिस का नाम सुनकर लड़का शायद डर गया और पुलिस की मदद को राजी हो गया. उसने पुलिस को सारी सूचना दे दी कि लड़की कौन सी ट्रेन से चली है और कब तक गुजरात पहुंचेगी. पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाई और उस टीम को फ्लाइट से गुजरात रवाना कर दिया. इससे पहले कि लड़की वहां पहुंचती पुलिस पहुंच गई.


इसके बाद लड़के ने लड़की को विश्वास में लेकर खुद उसे पुलिस तक पहुंचाया. फिलहाल पुलिस ने लड़की को उसके घर वालों को सौंप दिया है, लेकिन पुलिस ने अभिभावकों से यही अपील की है कि जब बच्चा इंटरनेट का इस्तेमाल करे तो घरवाले उसके कंटेंट पर नजर जरूर रखें.


यह भी पढ़ें-


हाथरस केस: लगातार चौथे दिन CBI की छानबीन जारी, आरोपियों के परिवारवालों से कर रही है पूछताछ