Noida Crime: नोएडा में हवाला के बिजनेस पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 50 लाख कैश के साथ तीन धराए, फर्जी दस्तावेज बरामद
Noida Crime News: सेक्टर 18 में 50 लाख नकदी के तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. जांच पड़ताल के दौरान आधार कार्ड और फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर 18 में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी कर 50 लाख नकदी के साथ तीन आरोपियों को धर दबोचा. कुमार आर्यन और दो अन्य के पास आधार कार्ड और फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया है. इनकम टैक्स विभाग 50 लाख के स्रोत की जानकारी जुटाएगा. डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि मामले में जांच जारी है.
नोएडा थाना 20 ने जानकारी दी कि हवाला के अवैध 50 लाख रुपये सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, 03 संदिग्ध मोबाइल फोन, दस्तावेज एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है.
नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
हाल ही में नोएडा पुलिस ने सस्ती दरों पर सामान दिलाने का झांसा देकर ठगी का भंडाफोड़ किया था. डी-मार्ट, बिग बास्केट, बिग बाजार जैसी नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी की जाती थी. पुलिस ने ठग गिरोह के छह सदस्यों को धर दबोचा. जालसाजों के पास से 3 लैपटॉप, 4 फोन, 2 डेबिट कार्ड, 11 हजार 700 रुपए व एक आई 10 कार बरामद हुए थे.
A raid was conducted in Sector 18. In this, Kumar Aryan and 2 others were detained by the police. Rs 50 lakh cash along with some Aadhaar cards and fake documents was recovered from their possession. Prosecution has been registered in the matter and the Income Tax Department is… pic.twitter.com/rlMkECq1mJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 16, 2023
पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि नोएडा, दिल्ली, एनसीआर सहित अन्य राज्यों के लोगों को चूना लगाया गया है. आरोपियों की पहचान विनीत कुमार, ध्रुव सोलंकी, गौरव तालान, सलमान, संतोष मौर्य, आशुतोष मौर्य के रूप में पहचान हुई.
हवाला के अवैध 50 लाख रुपये सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, 03 संदिग्ध मोबाइल फोन, दस्तावेज एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद। थाना सेक्टर-20 नोएडा pic.twitter.com/mgbTXYmZiO
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) May 15, 2023