Noida News: नोएडा में 38 लाख रुपये लूट की सूचना निकली फर्जी, कंपनी के कर्मचारी ही निकले लूट के साजिशकर्ता
UP News: यूपी के नोएडा में दो बदमाशों ने प्लाईवुड कंपनी को दो कर्मचारियों से 38 लाख रुपये लूट लिए. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-136 के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर जा रहे एक प्लाईवुड कंपनी के दो कर्मचारियों से 38 लाख रुपये लूट लिए. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों कर्मचारियों ने कंपनी के मालिक से पैसे हड़पने की नीयत से अपने साथियों के संग मिलकर उक्त लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने सूचना देने वाले दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. लूटी गई रकम भी उन्हीं के पास है.
पुलिस उपायुक्त सुनिति ने बताया कि थाना फेस-दो पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सेक्टर-136 के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मोटरसाइकिल को रोककर दो बदमाशों ने उनसे बैग लूट लिया. बैग में करीब 38 लाख रुपए रखे थे. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई तो पीड़ित अशोक ने बताया कि घटना तीन बजे की है. लेकिन उन्होंने पुलिस को शाम छह बजे लूट की सूचना दी. उन्होंने बताया कि जांच में पुलिस को पता चला है कि अशोक और उसके साथी ने अपने मालिक को पहले सूचना दी. उसके मालिक ने विजय नामक व्यक्ति को नोएडा भेजा और विजय ने पुलिस को सूचित किया.
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
दोनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों ने अपने मालिक के पैसे को गबन करने के उद्देश्य से अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि पैसे की बरामदगी तथा इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी और पैसे की बरामदगी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: बद्रीनाथ हाईवे पर भू-धंसाव ने बढ़ाई लोगों की चिंता, अचानक दो बड़े गड्ढे होने से दहशत का माहौल