नोएडा में 38 लाख रुपये की लूट थी फर्जी, पीड़ित ही निकला लूट का साजिशकर्ता
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 38 लाख रुपये की फर्जी लूट का खुलासा किया था। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने ही रिश्तेदार के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी।
नोएडा, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे नोएडा में थाना फेस दो क्षेत्र के गंदे नाले के पास दो दिन पहले हुई 38 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई रकम बरामद की है। लूट करने वाला कोई और नहीं बल्कि वो खुद था। उसने ही 38 लाख रुपये की लूट का षड्यंत्र अपने ही रिश्तेदारों के साथ मिलकर रचा था।
8 जनवरी को नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के गंदे नाले के पास से साहिबाबाद स्थित एक पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारी हेम प्रकाश से अज्ञात बदमाशों ने 38 लाख रुपये लूट लिए थे। इस घटना की रिपोर्ट कंपनी के अकाउंटेंट महेश ने थाने में दर्ज कराई।
#NoidaPolice ~ थाना- फेस-2 नोएडा ।
38 लाख रुपये के गबन की घटना का सफल अनावरण, घटना में सम्मिलित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 37 लाख 28 हजार रुपये सहित घटना में प्रयुक्त मो0सा0 व 02 मोबाइल बरामद।@Uppolice pic.twitter.com/LlFLRLI0yn — NOIDA POLICE (@noidapolice) January 10, 2020
एसपी ने बताया कि घटना की जांच कर ही पुलिस ने पीड़ित हेम प्रकाश से पूछताछ की। उसके बयान में विरोधाभास था। उन्होंने बताया कि शक होने पर जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उक्त लूट का षड्यंत्र उसने अपने रिश्तेदार अमित बघेल व महेश के साथ मिलकर रचा था। उसने पुलिस को बताया कि वह पैसा लेकर भंगेल के पास पहुंचा, वहां पर उसने रुपयों से भरा बैग अपने रिश्तेदार अमित बघेल व महेश को दे दिया और लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी। एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में हेम प्रकाश, अमित बघेल व महेश को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लूटे हुए 37 लाख 28 हजार रुपये नगद बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें:
आखिर क्या है पुलिस कमिश्नर प्रणाली, किस तरह के अधिकार मिलते हैं इस व्यवस्था में, समझिये जानिए, वैभव कृष्ण के निलंबन और कमिश्नरी सिस्टम लागू करने पर क्या बोले मुख्य सचिव