Noida News: नोएडा सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 21 स्थित जल वायु विहार कॉलोनी में नाले की मरम्मत के दौरान 20 सितंबर को दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी. अब इस मामले में थान सेक्टर-20 पुलिस ने नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के उपमहाप्रबंधक (डीजीएम) समेत पांच अधिकारियों को नोटिस भेजा है. दरअसल नोटिस में पांचों अधिकारियों को बयान दर्ज करने और सारे दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. नोएडा अथॉरिटी के ये पांच अधिकारी नाले की मरम्मत प्रक्रिया से जुड़े हैं.


ठेकेदारों ने बरती लापरवाही
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने एमडी प्रोजेक्ट एंड कंस्ट्रक्शन को नाले की मरम्मत का ठेका दिया था. ठेकेदार अर्जुन यादव और सुंदर यादव बहुत ही लापरवाही से काम करवा रहे थे. पुलिस की जांच में पता चला कि नाले की मरम्मत के ठेके से नोएडा अथॉरिटी के डीजीएम श्रीपाल भाटी समेत पांच लोग जुड़े हुए हैं. नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के तरफ से भी लापरवाही बरती गई. वहीं नाले की मरम्मत के दौरान दीवार के जर्जर होने की जानकारी सुपरवाइजर को दी गई थी. 


इन लोगों को भेजा गया नोटिस
वहीं अब पुलिस इस जांच में जुटी है कि सुपरवाइजर ने इंजीनियरों और अथॉरिटी के अधिकारियों को सूचना दी थी कि नहीं. इस मामले में पुलिस ने अथॉरिटी के डीजीएम श्रीपाल भाटी, प्रबंधक गिरीश, कनिष्ठ अभियंता (जेई) शेखर, सुपरवाइजर भागीरथ व वीरपाल को नोटिस भेजा है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही यह तय होगा कि दीवार गिरने के मामले में किसकी कितनी गलती है.



ये भी पढ़ें- 
Delhi Politics: PFI बैन पर आया AAP का पहला रिएक्शन, सांसद संजय सिंह को है यह उम्मीद



Delhi Corona Warriors: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से जान गंवा चुके योद्धाओं के 28 परिजनों को देगी 1 करोड़ रुपये