Noida News: यूपी के नोएडा (Noida) में एक शख्स ने अपनी लाखों रुपये की फसल नष्ट किए जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने इस मामले में 9 लोगों के नामजद और 80 हथियारबंद लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि जब वो अपने परिवार के साथ किसी संबंधी के यहां शादी समारोह में गया था तो उन्होंने जेसीबी (JCB) से उसकी लाखों की फसल को नष्ट कर दिया. पुलिस (Noida Police) ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.


ये मामला नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक यहां के सोरख गांव में जितेंद्र नाम का शख्स रहता है. जितेंद्र का आरोप है कि 6 फरवरी को वो अपने पूरे परवार के साथ एक शादी समारोह में गया था. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी 70-80 लोग हथियारों से लेस होकर आए और उनके 2.9910 हेक्टेयर के खेत में खड़ी गेंहू की फसल, गोभी, बैंगन एवं दूसरी सब्जियों पर जेसीबी मशीन चला दी और सारी फसल को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. 


जितेंद्र को जब इस घटना की सूचना मिली तो वो अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद हथियारबंद लोगों ने उन्हें भी बंधक बना लिया और मारपीट की. इसके बाद वो उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चले गए.  


मामले की जांच में जुटी पुलिस


इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद प्रजापति ने बताया कि सोरखा गांव के जितेंद्र ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि छह फरवरी को जब वह परिवार सहित शादी में गए थे तब यादराम यादव, महेंद्र, महिपाल, सन्तु, रवि, सुनील, लोकेश, विजेंद्र यादव, लाला उर्फ अनिल सहित 70- 80 लोग हथियार से लैस होकर आए और जेसीबी से उनकी फसल को नष्ट कर दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की जांच की जा रही है. 


ये भी पढे़ं- UP Politics: बीजेपी के 'मुस्लिम प्लान' ने बढ़ाई सपा की टेंशन, पसमांदा समाज के साथ अब इन पर भी पार्टी की नजर