11 अगस्त से लापता 8 माह के बच्चे का शव खेत में मिला, मां ने किया हैरान करने वाला खुलासा
नोएडा से लापता 11 माह के बच्चे का शव खेत से मिलने के बाद पुलिस ने मामलें में बच्चे की मां को हिरासत में लिया है। मामले में हैरान करने वाली बात सामने आई है।
![11 अगस्त से लापता 8 माह के बच्चे का शव खेत में मिला, मां ने किया हैरान करने वाला खुलासा noida 8 month old child dead body found in farm 11 अगस्त से लापता 8 माह के बच्चे का शव खेत में मिला, मां ने किया हैरान करने वाला खुलासा](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/08/21141250/childdeath-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा, एजेंसी। शहर में थाना जेवर क्षेत्र के गांव गोपालगढ़ से 11 अगस्त को लापता हुए 8 माह के बच्चे का शव बुधवार को पुलिस को खेत में मिला है। पुलिस को शक है कि बच्चे की हत्या कर शव को खेत में फेंका गया है। मामले में बच्चे की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 11 अगस्त को गांव गोपालगढ़ में रहने वाले रोहतास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके 8 माह के बेटे दीपक को अज्ञात बदमाशों ने अगवा कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
अग्रवाल ने बताया कि बुधवार सुबह दीपक का शव गोपालगढ़ गांव के पास खेत में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बच्चे की मां हेमा ने पुलिस को बताया कि 11 अगस्त को दीपक उसकी गोद से नीचे गिर गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी। उसने दीपक के शव को अनाज की टंकी के अंदर छिपाकर उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।
अग्रवाल ने बताया कि पुलिस के दबाव के चलते महिला डर गई तथा उसने अपने पति और ससुर को बच्चे की मौत की बात बताई। महिला के पति और ससुर ने देर रात को बच्चे का शव अनाज की टंकी से निकालकर खेत में फेंक दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)