Noida Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) में एक डबल डेकर बस में भीषण आग (Bus Fire) लग गई. य़ह बस नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी. जिस वक्त यह घटना हुई उस समय बस में कई लोग यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बस में सवार यात्री छठ पूजा पर अपने घर जा रहे थे.


जीरो प्वाइंट पर एक्सप्रेसवे से गुजर रही बस में अचानक आग लगी और उसने पूरी बस को अपनी आगोश में ले लिया. यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और नॉलेज पार्क पुलिस मौके पर पहुंची. घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें बस पूरी तरह आग की चपेट में और आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही हैं.


आग किस वजह से लगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर को हो रही है. इसको लेकर बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की तरफ जा रहे हैं जिस वजह से बस स्टॉप से लेकर रेलवे स्टेशन में भारी भीड़ देखी जा रही है. 


इटावा में ट्रेन में लगी आग


बुधवार को यूपी के इटावा में नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की दो बोगियों में भयंकर आग लग गई. गनीमत में रही कि इस घटना में किसी यात्री का जान नहीं गई. हालांकि, आग की वजह से कई यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया. छठ पूजा के अवसर पर लोग इस ट्रेन से अपने घरों की तरफ लौट रहे थे. जिला प्रशासन ने बताया कि इस घटना में 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के चलते करीब दो घंटे तक रेलवे यातायात बाधित रही.


ये भी पढे़ें- New Delhi Darbhanga Express: इटावा में नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, कई यात्रियों का सामान जलकर खाक