UP News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद (Domestic Dispute) अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या (Wife Murder) कर दी. यह घटना नोएडा के सेक्टर-66 स्थित श्रमिक कुंज (Shramik Kunj) की है. यहां रहने वाले एक ऑटो रिक्शा चालक ने शनिवार सुबह रोटी बनाने वाले लोहे के तवे से वार करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पत्नी के खाना न बनाने से आरोपी था नाराज
बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी खाना नहीं बना रही थी. इसी बात से नाराज होकर उसने पत्नी की हत्या कर दी. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अब्दुल कादिर ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-66 में स्थित श्रमिक कुंज में रहने वाले अनुज कुमार मंडल ने अपनी पत्नी खुशबू मंडल (32) के सिर पर शनिवार सुबह तवे से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Lucknow Fraud News: फूड डिलीवरी के नाम पर खाते से उड़ाए 1.54 लाख रुपये, ऐसे हुई साइबर ठगी
पूछताछ के दौरान रिक्शा चालक ने बताई पूरी बात
एसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अनुज कुमार को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसकी पत्नी तीन दिन से खाना नहीं बना रही थी और घर में झगड़ा कर रही थी. दोनों में सुबह खाना बनाने को लेकर फिर से झगड़ा शुरू हो गया. इसी दौरान अनुज ने तवे से उसके सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें -