UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में सोमवार देर रात एक युवक झुलसी हुई हालत में मिला. युवक सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के निठारी गांव का रहने वाला है.  युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच की जा रही है. युवक के भाई ने चचेरे भाइयों पर उसे आग के हवाले भेजने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस की जांच में अलग ही बात सामने आई है.


नोएडा से दिल्ली के अस्पताल किया गया रेफर


 सेक्टर 20 के थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि निठारी गांव निवासी मोनू सिंह सोमवार देर रात करीब एक बजे अपने ताऊ के घर के पास संदिग्ध अवस्था में झुलसी हुई हालत में मिला. उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया.



पुलिस जांच में यह जानकारी आई सामने


सोनू ने चचेर भाई सतेंद्र और भूपेंद्र पर जलाने का आरोप लगाया है. इसके बाद मौके पर एसीपी -1 नोएडा ने मामले की छानबीन कर पूछताछ की. बताया जा रहा है कि पड़ोसियों द्वारा उसे जलते हुए देखा गया था और तत्काल उसके घर पर इसकी सूचना दी गई. आरोपियों में से एक भूपेंद्र को फोन किया गया था और वह मोनू को अस्पताल ले जाया गया.  जांच में पता चला कि सतेंद्र उस वक्त ड्यूटी पर था. अस्पताल में जांच करने पर पता चला कि वहां एंट्री आत्महत्या करने के संबंध में की गई थी. सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल युवक के भाई सोनू ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. उसने अपने दो रिश्तेदारों पर मोनू को जलाने का संदेह जताया है. दोनों के बीच छज्जा बनाने को लेकर विवाद था. 


ये भी पढ़ें -


Kanpur Weather Update: कानपुर में पिछले 37 सालों में रिकॉर्ड की गई इतनी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किए आंकड़े