UP News: नोएडा (Noida) स्थित सेक्टर 126 (Sector) के जेपी विश टाउन (Jaypee Wish Town) में गार्ड को गाली देने वाली भव्या राय को जमानत मिल गई है. बीते दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हुआ था. जिसमें वो गार्ड को गंदी-गंदी गालियां देते हुए और धक्कामुक्की करते हुए दिखाई दे रही थी. जिसके वीडियो वायरल होने के बाद उसे सेक्टर-126 थाना की पुलिस (UP Police) ने गिरफ्तार कर लिया था.


सोशल मीडिया पर गाली और बदतमीजी करते हुए भव्या राय का वीडियो वायरल होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. बाद में बताया गया कि गिरफ्तार महिला भव्या राय एक वकील हैं. अब उन्हें कोर्ट ने 50 हजार के बांड भरने के बाद जमानत दी है. खास बात ये है कि महिला हिरासत में लिए जाने के बाद भी मुस्कुराती नजर आई थी. जबकि उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया था.


पुलिस ने महिला के खिलाफ IPC की धारा 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया था. वहीं महिला को हिरासत में लेने के बाद भी पुलिस पर उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने का आरोप लगा था. जबकि महिला का वायरल वीडियो करीब दो मीनट का था. इस मामले में पीड़ित गार्ड ने भी बयान दिया था. 



UP News: ड्रग माफियाओं के खिलाफ और सख्त हुए सीएम योगी, अब DM, SDM और CO भी करेंगे छापेमारी


क्या लगा था आरोप
गार्ड ने बताया था कि महिला ने गाड़ी का शीशा उतारकर गाली-गलौच शुरू कर दी. लेकिन मैंने कहा कि मैम गेट खोल दिया है. आप गाली मत दीजिए. लेकिन वह नीचे उतरी और उसके बाद मेरे साथ बदतमीजी की गई. गार्ड ने दावा किया था कि आरोपी महिला पहले भी ऐसी हरकत कर चुकी है.


इस मामले में नोएडा के ADCP आशुतोष द्विवेदी ने बयान दिया था. जिसके बाद महिला को गिरफ्तार किया गया था. वीडियो में महिला गार्ड का हाथ पकड़े हुए भी दिखी थी. वहीं गार्ड महिला के सामने गिड़गिड़ाता नजर आ रहे थे. वहीं महिला बार-बार गार्ड का कॉलर भी पकड़ लेती थी. जबकि बदतमीजी के बाद गार्ड नाराज होकर नौकरी छोड़ने तक की बात कर रहा था.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: बीजेपी आज कर सकती है उत्तर प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान, इन नेताओं के नाम की है चर्चा