Noida Accident: नोएडा में कैंटर ने साइकिल सवारों के एक ग्रुप को मारी टक्कर, 6 घायल
UP News: यूपी के नोएडा में एक कैंटर ने साइकिल सवारों के एक समूह को टक्कर मार दी जिसके बाद 6 लोग घायल हो गए. टक्कर मारने वाले कैंटर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है
Noida News: नोएडा (Noida) में मंगलवार की सुबह साइकिल सवारों के एक समूह को कैंटर(Cantor) ने टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी है. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना एक्सप्रेस-वे (Expressway)पर सेक्टर 94(Sector 94) के पास उस समय हुई जब दिल्ली से आ रहे एक टैंकर ने साइकिल सवारों के एक समूह को टक्कर मार दी, जो सेक्टर 137 (Sector 137) के सभी निवासी थे.
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने कहा है कि, "सभी को फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अभी ठीक है." टक्कर मारने वाले कैंटर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है पर उसका चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कहा, "मामले की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."
कार चालक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हुई मौत
इससे पहले भी नोएडा के सेक्टर-24 में एक इनोवा कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए साइकिल सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया. अधिकारियों ने बताया कि साइकिल सवार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सेक्टर-24 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि पांच मई को सेक्टर 12/22 चौराहे के पास एक इनोवा चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए साइकिल सवार बाबू राम ठाकुर को टक्कर मार दी.
बाबू राम ठाकुर को बेहद गंभीर अवस्था में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी बिगड़ती हालत को देख डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया.ठाकुर की रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह मृतक के बेटे विशाल ने सेक्टर-24 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेे:-
PM Modi Lucknow Visit: पीएम मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात, दिया ये मंत्र