UP News: राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस (Gautam Buddha Nagar Police) स्टंटबाजी के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है. पुलिस की कार्रवाई का स्टंटबाजों में खौफ नहीं है. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 37 सिटी सेंटर का है. की खिड़की से गर्दन बाहर निकालकर हुड़दंगबाजी करते रईसजादों का वीडियो वायरल हुआ हो रहा है. हुड़दंगबाजी करने के साथ कार से नोटों की गड्डियां भी उड़ाए गए. चलती कार में सायरन बजा के खिड़की से बाहर निकल स्टंटबाजी का वीडियो सिटी सेंटर का बताया जा रहा है.
कहीं जानलेवा न बन जाए खतरनाक स्टंट!
स्टंटबाजी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक न सिर्फ गाडियों के शीशे से निकल के स्टंटबाजी कर रहे है बल्कि नोट भी उड़ा रहे हैं. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने नंबर के आधार पर गाड़ियों की पहचान की. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने चालान के साथ-साथ 12 गाड़ियों को सीज कर लिया. कार्रवाई के साथ आऱोपियों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
कार्रवाई के बावजूद स्टंटबाजों में नहीं खौफ
आपको बता दें कि बीते कई महीनों से नोएडा पुलिस पूरे जनपद में अबतक सैकड़ों स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद स्टंटबाजी पर लगाम नहीं लग पा रही है. स्टंटबाज स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पहले पांच गाड़ियों को मौके पर से सीज किया. उसके बाद अन्य गाड़ियों की पहचान की गई. कल की कार्रवाई में चालान के साथ 12 गाड़ियों को सीज किया गया है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply