नोएडा: कोरोना मामले बढ़ने के बाद शहर में धारा 144 लागू, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च
नोएडा में कोरोना संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने के लिये स्थानीय प्रशासन सख्त है. किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिये प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला.
नोएडा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये नोएडा प्रशासन ने धारा 144 लागू करने को लेकर सख्ती बढ़ा दी है. वहीं इस कड़ी में नोएडा पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला. शहर के फेस 2 क्षेत्र में नोएडा पुलिस ने पीएसी जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. यह नहीं, पुलिस के आला अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे. आपको बता दें कि नोएडा प्रशासन ने शहर में 2 जनवरी तक धारा 144 लागू की है.
पुलिस की मानें तो असामाजित तत्वों द्वारा माहौल खराब होने की आशंका की वजह से ये एहतियातन कदम उठाये हैं. गौरतलब है कि दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं और वे धरने पर बैठे हैं. इसे देखते हुये राजधानी से लगने वाली सीमाओं पर पुलिस सतर्कता बरत रही है.
रिकवरी रेट में हो रहा है सुधार
आपको बता दें कि शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को 138 नए कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 158 मरीज इलाज के बाद ठीक हुये. यहां राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट पहले से बेहतर हुआ है. नोएडा में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 23,458 हो गया है, इनमें 1,038 एक्टिव केस हैं.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने जानकारी देते हुये कहा कि एक्टिव केस में गौतमबुद्धनगर प्रदेश में पांचवें स्थान पर है. उन्होंने कहा कि इस समय कोविड अस्पतालों व होम आइसोलेशन प्रक्रिया के तहत 1,038 मरीजों का उपचार चल रहा है. 22,336 संक्रमित के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अब जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 95 फीसदी हो गया है.
ये भी पढ़ें.
Farmers Protest: किसान आंदोलन पर सरकार के रुख से भड़के अखिलेश, ट्वीट कर लिखी ये बड़ी बात