नोएडा: होली के त्योहार नजदीक है, ऐसे में मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं. मिलावटखोर बड़ा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हैं. त्योहार के मौके पर अक्सर पनीर, खोया में मिलावट की शिकायतें सामने आती हैं. ऐसे में मिलावट करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय होता नजर आ रहा है.
लिए गए नमूने
खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से शहर में अलग-अलग 6 टीमें गठित की गई हैं जो जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने नोएडा में एक साथ तीन जगहों पर पनीर और खोया की दुकान पर छापेमारी की. जिसमें नोएडा सेक्टर 22 स्थित बृजवासी पनीर भंडार नाम की दुकान शामिल है. छापेमारी के दौरान पनीर में मिलावट होने की आशंका पर सैंपल भी लिया गया है.
जारी रहेगा अभियान
खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से मिलावट करके सामान बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान 15 मार्च से निरंतर जारी है. आगामी त्योहारों के आसपास मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. इसी को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी लगातार छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: