Afghanistan Taliban Crisis: अफगानी स्टूडेंट्स बोले- भारत में हैं सेफ, परिवार की है चिंता
Noida Afghan Students: लखनऊ यूनिवर्सिटी में करीब 60 अफगानी स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. स्टूडेंट्स अपने परिवार को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं.
Afghanistan Taliban Crisis: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जहां एक तरफ सरकार ने ऑपरेशन चलाकर भारतीय नागरिकों की वापसी सुनिश्चित की है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में पढ़ रहे अफगानी स्टूडेंट्स अपने परिवार और मुल्क के हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं. अफगानी स्टूडेंट्स ने हिंदुस्तान सरकार से अपनी फीस और वतन वापसी को लेकर अपील की है.
मुल्क के हालात पर जताई चिंता
एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान अफगान स्टूडेंट्स ने अपने मुल्क के हालात को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा तालिबान की जो पहले की तस्वीरें थी उसे देखकर उनका परिवार ही नहीं बल्कि सभी अफगानिस्तानी काफी डरे हुए हैं. आगे हालात क्या होंगे, ये कह पाना बेहद मुश्किल है.
भारत में पूरी तरह से सुरक्षित हैं
कुछ अफगानिस्तानी स्टूडेंट्स ऐसे भी थे जो अपने परिजनों को फोन कर उनका हालचाल ले रहे थे, साथ ही अपना दर्द भी बयां कर रहे थे. भारत में पढ़ रहे अफगानिस्तानी स्टूडेंटस का कहना है कि वो भारत में पूरी तरह से सुरक्षित हैं, उन्हें यहां किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन, वो अपने परिवार और मुल्क के हालात को लेकर काफी ज्यादा चिंतित हैं.
भारत में सबका सम्मान सुरक्षित है
एक स्टूडेंट ने तो भारत सरकार से ये मांग तक कर डाली कि अगर सरकार उन्हें यहां जमीन दे तो वो अपने परिवार को यहां लाकर इंडिया में ही रहना चाहेंगे. क्योंकि, इंडिया एक ऐसा मुल्क है जहां पर सभी देशों के लोगों का सम्मान सुरक्षित है.
वीजा को लेकर जताई चिंता
स्टूडेंट्स ने वीजा को लेकर भी चिंता जताई है कि जिस तरह से अफगानिस्तान में भारतीय एंबेसी के लोग अपने मुल्क लौट रहे हैं, ऐसे में उन्हें आने वाले वक्त में वीजा की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है. लिहाजा, सरकार उनकी तरफ ध्यान दें और वीजा की प्रक्रिया को सरल कर उन्हें वीज एक्सटेंशन की अनुमति प्रदान करे.
डरे और सहमे हुए हैं
अधिकांश अफगानिस्तानी स्टूडेंट अपने मुल्क के हालात को लेकर काफी डरे और सहमे हुए हैं. कुछ स्टूडेंट तो ऐसे भी थे जो बात करने की स्थिति में नहीं थे. उनका कहना था कि उनके परिवार के हालात बेहद खराब हैं. बड़ी मुश्किल से वो गुजर रहे हैं. ऐसे में उनके मुल्क के हालात आगे क्या होंगे, इसको लेकर वो बेहद चिंतित हैं.
सरकार काम कर रही है
अफगानिस्तानी स्टूडेंट्स ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत को अपने देश के नागरिकों की चिंता है. जिस तरह से हिंदुस्तानियों की वतन वापसी के लिए सरकार काम कर रही है वो बेहद सराहनीय है और भारत में वो भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. यही बात वो अपने परिजनों को फोन करके बता भी रहे हैं.
भविष्य को लेकर चिंतित हैं छात्र
बता दें कि, भारत में हजारों की संख्या में अफगानी स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं. अगर नोएडा एनसीआर की बात करें तो यहां सैकड़ों की तादात में अफगानिस्तानी स्टूडेंट्स मौजूद हैं. लेकिन, सवाल इस बात का है कि जो स्टूडेंट्स भारत में शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवारने आए थे वो अपने मुल्क के हालात को लेकर परेशान हैं अपने भविष्य को लेकर चिंतित भी.
ये भी पढ़ें: