Delhi-NCR News:  नोएडा (Noida) में 76 जगहों पर लगे कैमरों ने यातायात नियम को तोड़ने वाली गाड़ियों की पहचान कर ई-चालान (e-Challan) करना शुरू कर दिया है. ये कैमरे नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) प्रॉजेक्ट के तहत अपराधिक गतिविधियों पर नजरें बनाए रखने के लिए लगाए हैं. अभी हाल ही में ITMS सिस्टम  के तहत लगे कैमरों का ट्रायल रन चल रहा था जो की पूरी तरह से सफल रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए 76 जगह कैमरे इंस्टॉल कर दिए गए. 


नियम तोड़ने वालों का डेटा जुटाएगा कैमरा


ये कैमरे नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का डेटा जुटाएंगे. डेटा आगे एनआईसी के जरिए ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचेगा. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस चालान को आधिकारिक मंजूरी देगी. कैमरे 24 घंटे निगरानी रखेंगे और कोई भी समय हो नियम तोड़ने पर चालान का डेटा ऑटोमेटिक तैयार हो जाएगा. कैमरे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का डेटा फोटो के साथ तैयार करेंगे. अलग-अलग चौराहों के हिसाब से डेटा तैयार करने के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड करवाया जा रहा है. यह काम भी अगले एक हफ्ते में पूरा होने की उम्मीद है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ई-चालान ITMS से शुरू होने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


Kanpur Dehat News: पति की दूसरी शादी रोकने पहुंची महिला से ससुरालवालों ने की मारपीट, एडिशनल एसपी ने लिया यह एक्शन


वहीं, डीसीपी ट्रैफिक गणेश पी साह ने बताया कि जिन जगहों से चालान डेटा मिलना शुरू हुआ है वहां आज से चालान भी जनरेट किए जाने लगे हैं. आगे जैसे-जैसे यह सिस्टम अपडेट होता जाएगा वैसे इस पर काम करना और आसान हो जाएगा. अभी फिलहाल ट्रिपलिंग और बिना हेलमेट पहने जो बाइक चला रहे हैं उनका चालान काटा जा रहा है. इसके अलावा जो लोग रेड लाइट तोड़कर आगे निकल रहे हैं उनका डेटा जुटाया जा रहा है. आने वाले समय में कैमरे से हर तरह के चालान काटे जा सकेंगे. 


Hardoi News: हरदोई के प्राइमरी स्कूल में करंट लगने से पहली कक्षा की छात्रा की मौत, प्रिंसिपल सस्पेंड