Noida Airport: सीएम योगी से मिलने के बाद जेवर के किसानों का बदला मन, एयरपोर्ट के लिए जमीन देने को तैयार
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण की भूमि अधिग्रहण को लेकर पिछले कई महीने से प्रभावित किसान मुआवजा व अन्य सुविधाओं को लेकर नाराज थे और अपनी जमीनों की सहमति देने से इनकार कर रहे थे.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh) ने बताया की जेवर एयरपोर्ट के सेकेंड फेज में 6 गांव के 80.33% लोगों ने सहमति दे दी है. सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा ऐसा विस्थापन दिया जाएगा जिसमें कोई कमी न रहे. रन्हैरा गांव के किसानों की मांग उचित है उसपर विचार किया जाएगा. पूरा प्रयास किया जाएगा कि उनकी भावना के अनुरूप काम किया जाए. विस्थापन स्थल पर बैठ समस्या का निराकरण किया जाएगा. पहले चरण में किसानों को भी बढ़ा हुआ मुआवजा मिले इस सवाल पर विधायक ने कहा यह मांग सरकार के संज्ञान में लाएंगे ताकि उनकी भावनाओं का सम्मान रखा जाए.
किसान जमीन देने से कर रहे थे इनकार
जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण की भूमि अधिग्रहण को लेकर पिछले कई महीने से प्रभावित किसानों के मन में मुआवजा, विस्थापन स्थल व अन्य सुविधाओं को लेकर कुछ सवाल आ रहे थे. इससे बहुतायत में किसान नाराज थे और अपनी जमीनों की सहमति देने से इनकार कर रहे थे. 12 अक्टूबर को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लगभग 200 से अधिक किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के पांच कालिदास मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंचे.
सीएम योगी ने दिया आश्वासन
लगभग दो घंटे किसानों की इस वार्ता में किसानों के विस्थापन स्थल व उचित मुआवजा और अन्य सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित किसानों को आश्वस्त किया था. तब जाकर किसान सहमत हुए और द्वितीय चरण के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. सहमति दिलवाए जाने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्रभावित किसानों के बीच पहुंचे और किसानों से बातचीत की. प्रदेश और देश के विकास में अपना सहयोग दिए जाने के लिए किसानों को मनाया. पूरे देश में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाए जाने की आवश्यकता को महसूस किया गया और यह एयरपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन की वजह से जेवर के हिस्से में आया.