यूपी के इस जिले के हजारों एकड़ में बसेंगे कई विदेशी शहर, अमेरिका के बाद अब इस देश की भी एंट्री
Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित अमेरिकी सिटी प्रोजेक्ट को नोएडा प्राधिकरण ने मंजूरी भी दे दी है, जहां स्कूल, कॉलेज ,कला और संस्कृति के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थान बनना है.
UP News: उत्तर प्रदेश के जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास अब अलग अलग देश अपना शहर बसाने की तैयारी में है. अभी तक तीन देशों ने पहले अपना प्रस्ताव दे दिया था वहीं अब एक और देश ने भी यहां शहर बसाने की तैयारी में है. जेवर एयरपोर्ट के पास पहले अमेरिकी सिटी फाइनल होने के बाद जापान और दक्षिण कोरिया में यहां अपना शहर विकसित करने का प्रस्ताव दिए थे, इसके बाद आज बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया का भी एक प्रतिनिधिमंडल जेवर एयरपोर्ट के पास दौरा करेगा.
आपको बता दें कि इन देशों के शहर विकसित करने वाला उत्तर प्रदेश देश का इकलौता राज्य होगा. जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास संभावित एजुकेशन सिटी के स्थान पर सर्वेक्षण के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल आज 21 नवंबर को यमुना सिटी का दौरा करेगा. इसके पहले जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका यहां अपना शहर बनाने का प्रस्ताव दे चुके हैं. वही जापानी और कोरियाई शहरों के लिए भूमि आवंटन भी हो चुका है.
अमेरिकी सिटी प्रोजेक्ट को नोएडा प्राधिकरण ने दी मंजूरी
एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित अमेरिकी सिटी प्रोजेक्ट को नोएडा प्राधिकरण ने मंजूरी भी दे दी है, जहां स्कूल, कॉलेज ,कला और संस्कृति के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थान बनना है. यह सभी निर्माण कार्यों को अमेरिकी मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा. अमेरिकी सिटी करीब 1200 एकड़ में बसेगी. इस शहर में अमेरिकी कंपनियां 6 साल में करीब चार अरब डॉलर का निवेश करना चाहती हैं.
सेक्टर 5a में बनेगी जापानी सिटी
आपको बता दें कि जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के आसपास का क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्वरूप लेने जा रहा है. यहां पर कोरिया और जापानी लोगों के लिए आवासीय क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा. जापानी सिटी सेक्टर 5a में बनेगी और 395 हेक्टेयर भूमि का अधिकरण अधिग्रहण इसके लिए किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरियाई सिटी सेक्टर 4a में बनेगी इसके लिए 365 हेक्टेयर भूमि का इस्तेमाल किया जाएगा. यह दोनों शहर इलेक्ट्रॉनिक्स का गढ़ बनाकर उभरेंगे जहां चिप्स सेमीकंडक्टर एआई उपकरण और कमरे बनाने वाली कंपनियां होंगी.
यूपी: स्मारक घोटाला मामले में मोहिन्दर सिंह नहीं कर रहे जांच में सहयोग, पूर्व IAS दे रहे चकमा?