Noida News: यूपी के नोएडा में बन रहे नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान डीजीसीए की हरी झंडी मिलने के बाद इंडिगो कंपनी के विमान ने सफल टेक ऑफ और लैंडिंग की है. लेकिन इस हवाई अड्डे से यात्रियों को उड़ान भरने के लिए कुछ ही महीना का इंतजार करना पड़ेगा. फायर टेंडर के सलामी के साथ साथ ही इंडिगो कंपनी के विमान ने टैक्सी वे से निकल रनवे पर पहुंचा. 


आसमान में उड़ान भरने के बाद सफल लैंडिंग की और रनवे पर विमान की लैंडिंग व टेक ऑफ के जरिये ट्रायल की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद एयरपोर्ट से कमर्शियल सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए में एरोड्रम के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा. ज़ेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बीजेपी सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. 


इस लैंडिंग पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम योगी ने कहा कि आज का दिन देश और उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है.  प्रधानमंत्री @narendramodi  के यशस्वी मार्गदर्शन में 'विकास के रन-वे' पर 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' नई उड़ान भर रहा है. एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर पर प्रथम वैलिडेशन फ्लाइट की सफल लैंडिंग पर प्रदेश का हर नागरिक गर्वित और हर्षित है. सभी को बधाई!






पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर 2021 को किया था. निर्माण एजेंसी टाटा प्रोजेक्ट्स के चयन के बाद मई-जून 2022 में ही एयरपोर्ट का निर्माण वास्तव में तेजी के साथ धरातल पर शुरू हुआ. अप्रैल 2025 तक करीब तीन साल से कम समय में एयरपोर्ट से नियमित यात्री उड़ान के साथ सबसे तेजी से विकसित होने वाले एयरपोर्ट के रूप में इसका नाम दर्ज हो जाएगा.


इस अवसर पर अपने संबोधन में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीईओ क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन ने कहा कि पिछले 4 सालों में जो सबसे ज्यादा प्रश्न मुझे पूछा गया की पहली उड़ान कब होगी आज हम इस प्रश्न का जवाब दे रहे हैं. एग्रीमेंट साइन करने के 4 साल के अंदर, जमीन उपलब्ध कराने के 3 साल के अंदर और निर्माण के ढाई साल के अंदर हम पहले विमान की उड़ान कर रहे हैं. हमें सभी का सहयोग मिला है इसके कारण यह काम हम कर सकते हैं इसके लिए हम सभी का धन्यवाद करते हैं.


रिकॉर्ड समय में बने इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद यूपी देश का पहला पांच अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्य बन जायेगा. इससे यात्रियों को तो फायदा होगा ही, यूपी की आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करेगा.


ये भी पढ़ें: 'तानाशाही सरकार घोंट रही युवाओं का गला', सदन नहीं चल पाने से भड़के चंद्रशेखर आजाद