Noida में पति के साथ रह रही अमेरिकी महिला की मौत, सेप्टिक शॉक के कारण गई जान
Noida News: नोएडा में अपने पति के साथ रह रही एक अमेरिकी महिला की मौत हो गई. दरअसल महिला की मौत सेप्टिक शॉक नाम की बीमारी से हुई. उनकी उम्र 50 वर्ष की थी.
American Woman Died In Noida: दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में रह रही एक अमेरिकी महिला की तबियत गंभीर रूप से खराब होने के बाद मंगलवार को यहां उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मिशेल राए (50) अपने पति विलियम थॉमस के साथ नोएडा सेक्टर-26 में रह रही थीं. उनके पति शहर में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. ये दोनों नोएजा स्वस्तिक होटल में रुकी थी
पुलिस के अनुसार, राए को सुबह करीब साढ़े सात बजे सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को इस बारे में सूचित किया. जानकारी के अनुसार विलियम थॉमस नोएडा के सेक्टर 26 में स्थित स्वास्तिक होटल में रहकर एक कंपनी में काम करते है. जोकि पिछली साल सितंबर में यहां नोएडा आये थे, वहीं बीते 2 हफ्ते पहले करीब 50 बर्षीय उनकी पत्नी मिसल राए मिकी शिफ्ट हुई थीं. ये दोनों अमेरिका के शिकागो के मूल निवासी है. आज सुबह अचानक से पुलिस को सूचना दी और बताया कि उनकी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
इस बीमारी के कारण हुई मौत
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) रणविजय सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिससे पता चला कि उनकी मौत ‘सेप्टिक शॉक’ के कारण हुई है." गौरतलब है कि "सेप्टिक शॉक" ऐसी स्थिति है जिसमें रक्तचाप कम हो जाता है और शरीर के अंगों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है. पुलिस ने बताया कि थॉमस पिछले साल सितंबर में नोएडा सेक्टर-15 में स्थित एक निजी कंपनी में शामिल हुए थे, जबकि उनकी पत्नी मई में यहां थीं.
विधानसभा में CM योगी बोले- 'राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहीं', बताई ये वजह