UP News: नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के कैंपस के बाहर दो गुटों में फायरिंग की खबर सामने आई है. छात्रों को दो गुटों के बीच गोली चली है जिसमें एक छात्र गोली लगने से घायल हो गया है. घायल छात्र को निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद नोएडा के थाना 126 की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं पुलिस ने इस मामले पर बयान जारी कर बताया कि 11 अक्टूबर को थाना सेक्टर 126 पुलिस को सेक्टर 125 रेड लाइट के पास फायरिंग होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच करने पर ज्ञात हुआ कि गौरीश भाटी पुत्र नरेंद्र भाटी निवासी सलारपुर को जांघ में गोली लगी है जिसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पक्ष द्वारा घटना कारित करने वाले के विरूद्ध नामित तहरीर दी गई है. शीघ्र ही घटना में शामिल व्यक्ति को गिरफ्तार कर कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
घटना पर क्या बोलें- DCP
वहीं इस घटना के विषय में नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया है कि, थाना 126 के अंतर्गत शाम करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 125 की रेड लाइट के पास कुछ लड़कों के बीच विवाद झगड़ा हो गया है. जब थाना 126 के एस.एच.ओ. वहां पहुंचे तो पता चला कि गौरीश नाम के लड़के को गोली लगी है. उसे अस्पताल ले जाया गया है.
उन्होंने बताया कि, कल दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था और आज एक पक्ष ने दूसरे को समझौते के लिए बुलाया था, जब बात नहीं बनी तो फिर से मारपीट की. पृथ्वी अवाना नाम के लड़के ने गोली चलाई जिसमें गौरीश को गोली लग गई. लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दशहरे के दिन यूपी के इस शहर में होती है रावण की पूजा, अनोखी है दशानन के मंदिर की मान्यता