नोएडा की इस यूनिवर्सिटी की चलती क्लास में निकला सांप, वीडियो हो रहा है वायरल
UP News: नोएडा के सेक्टर 126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के एक क्लासरूम में अचानक से सांप निकल आया है, जिससे वहां मौजूद छात्रों में हड़कंप मच गया. हालांकि सांप को बाहर निकाल दिया गया.
Noida News: बरसात का मौसम शुरू होते ही बरसाती जीवों के निकलने का सिलसिला जारी हो जाता है, और जीव-जंतु लोगों को काटकर अपना शिकार बनाते हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida News) में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई, जब क्लास अचानक सांप (Snake) निकल आया. क्लासरूम में सांप निकलने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. किसी तरह सांप को क्लासरूम से बाहर निकाला गया. घटना का वीडियो वायरल हुआ है.
दरअसल पूरा मामला, नोएडा के सेक्टर 126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के एक क्लासरूम का है, जहां बच्चे रोज की तरह क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे थे. शायद किसी छात्र को इसका जरा भी अंदाजा नहीं था कि आज क्या होने वाला है. क्लासरूम में अचानक से सांप निकलने से हड़कंप मच गया. बताया गया, जिस वक्त सांप निकला लेक्चर चल रहा था. बताया जा रहा है कि सांप एसी वेंटिलेशन से निकलकर क्लासरूम में आ गया.
नोएडा एमिटी यूनिवर्सिटी की चलती क्लास में निकला साँप क्लास में मची भगदड़,AC के वेंटीलेशन से अचानक निकला साँप, वीडियो हुआ वायरल,सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी का मामला @UPGovt @AmityUni @AmityUniNoida @dmgbnagar pic.twitter.com/P9GsOiNUiN
— RAVINDER JAINT (ABP NEWS) (@ravinderjaint) September 20, 2024
छात्रों ने मोबाइल में कैद की Video
सांप को देखकर छात्रों में डर बैठ गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्लासरूम के एसी वेंटिलेशन से सांप को निकलते हुए देखा जा सकता है. सांप को देखकर क्लास में मौजूद छात्रों के बीच दहशत फैल गई. कुछ छात्र कुर्सियों पर चढ़ गए. हालाकि इस दौरान टीचर क्लासरूम में मौजूद थे. जिस वजह से बच्चे इधर उधर नही भागे. वही कुछ छात्रों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में सांप के निकलते हुए का वीडियो कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां पर आपको बताते चलें कि, बरसात की वजह से जिले में सांपो के निकलने की घटनाएं बढ़ गई है. गनीमत रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: तिरुपति के प्रसादम लड्डू विवाद पर आयोध्या सांसद ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, जानें क्या कहा?