UP News: देश भर में इस वक़्त कोरोना और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान का कहर जारी है लेकिन नोएडा और गाजियाबाद इस वक़्त अपने मौजूद साधनों की वजह से लड़ने के लिए पूरे तरीके से तैयार है. नोएडा और गाजियाबाद के अनुसार उनके पास दूसरी लहर की तुलना में अधिक कोविड बेड हैं और जैसे ही मामलों में इजाफा हुआ तो इन्हें एक्टिव किया जा सकेगा.
आठ लोग विदेश से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव
कुछ महीनों की खामोशी के बाद दोनों जिलों में कोविड की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. इस महीने जहां गाजियाबाद में अब तक 85 मामले सामने आए हैं, वहीं नोएडा में 113 मामले सामने आए हैं. गाजियाबाद में 55 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 52 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. नोएडा में 56 मरीज हैं, जिनमें से सभी घर पर ठीक हो रहे हैं. अब तक गाजियाबाद और नोएडा में आठ लोग विदेश से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
3,000 बिस्तर से बढ़ाकर 4500 किए गए
नोएडा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि अस्पतालों या बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की प्लानिंग जिले में दर्ज मामलों की संख्या पर आधारित थी. जब कोविड के मामले पिछली लहर के चरम के 10%, 25% और 50% तक पहुँच जाते हैं, तो बिस्तर बढ़ा दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों की पहले ही पहचान कर ली गई है और उन्हें शॉर्ट नोटिस पर तैयार किया जा सकता है. अधिकारियों के अनुसार, दूसरी लहर के दौरान, नोएडा में लगभग 3,000 अस्पताल के बिस्तर थे, जिन्हें इस बार बढ़ाकर 4,500 किया जा सकता है, बच्चों के लिए भी 450 बेड की व्यवस्था है.
गाजियाबाद भी अपनी योजना के साथ तैयार
गाजियाबाद भी अपनी योजना के साथ पूरी तरह तैयार है. जिला निगरानी अधिकारी आरके गुप्ता ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक कोविड प्रबंधन समिति दैनिक परिदृश्य की निगरानी कर रही है. निगरानी, संपर्क ट्रेसिंग, आरआरटी की तैनाती और रेफरल सेवाओं से शुरू होने वाले सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों को विशिष्ट भूमिकाएं दी गई हैं. इस बीच, पिछले तीन दिनों में 34 मामले सामने आने के बाद गाजियाबाद में सोमवार को केवल दो कोविड मामलों की पुष्टि की गई.
यह भी पढ़ें:-
Omicron: Omicron: 27 दिन, 21 राज्य और 781 केस, ‘ओमिक्रोन’ विस्फोट ने ऐसे बढ़ाई देश की मुसीबत