नोएडा. यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के 105 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15,188 हो गई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1557 हो गई है. वहीं, 60 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई है. खबर के मुताबिक, 13,446 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं.
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 311 हो गई है. जिनमें से 287 कंटेनमेंट जोन 1 कैटेगरी के हैं. वहीं कैटेगरी 2 के कंटेनमेंट जोन की संख्या 24 हो गई है.
गाजियाबाद में कोरोना के 110 नए मामले
वहीं, गाजियाबाद जिले में मंगलवार को कोरोना के 110 नए केस मिले हैं. जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,432 हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक, जिले में बीते 24 घंटे में 158 मरीज ठीक भी हुए हैं. अभी तक 14,840 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 1512 रह गई है. इसके अलावा गाजियाबाद में कोरोना के कारण 80 लोगों की मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ें: