UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddha Nagar) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में निवासियों को अगले 20 दिन तक पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि गुरुवार से गंगाजल की आपूर्ति बंद हो गई है. नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के विशेष कार्याधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि गंग नहर (Ganga Canal) की सफाई के कारण गंगा जल की आपूर्ति बंद की गई है. लोगों को इस दौरान भूमिगत जलाशय और टैंकरों से पानी की आपूर्ति करने की व्यवस्था की गई है.


हर साल अक्टूबर में रोका जाता पानी


प्राधिकरण ने बताया कि 26 अक्टूबर के बाद गंग नहर में पानी छोड़ा जाएगा. उल्लेखनीय है कि गंग नहर की सफाई के लिए हर साल अक्टूबर में करीब 20 दिन के लिए गंग नहर में पानी की आपूर्ति रोकी जाती है. इस बार सफाई के लिए पानी रोका जा रहा है जिस दौरान गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि प्राधिकरण वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा है.


Aligarh: बीजेपी MLA रविंद्र पाल सिंह के समर्थकों ने टोल प्लाजा पर की मारपीट, हिरासत में लिए गए दो आरोपी


पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा प्राधिकरण


अविनाश त्रिपाठी ने इस संबंध में बताया कि नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहरवासियों के लिए जलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि गंग नहर से आपूर्ति बाधित होने के बाद दो-तीन दिन तक स्टोर किए गए पानी से काम चलाया जाएगा. इसके बाद भूमिगत जलाशय के पानी की आपूर्ति की जाएगी. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा है कि जहां पानी की समस्या होगी, वहां टैंकर से भी पानी भिजवाया जाएगा. नोएडा के अलावा पड़ोसी गाजियाबाद जिले में भी गंग नहर से होने वाली जलापूर्ति को बंद कर दिया गया है.


ये भी पढे़ं-


Watch: 'भैया बाबू जी को बचा लीजिए', पिता से मिलने पहुंचे अखिलेश को देख रोने लगे कार्यकर्ता, सामने आया वीडियो