Noida News: लगातार प्रदूषण की मार झेल रहे नोएडावासियों के लिए आज का दिन थोड़ा राहतभरा है, क्योंकि नोएडा का एक्यूआई रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया है, बीते कई दिनों से दिल्ली एनसीआर की आवोहवा में वायु प्रदूषण स्तर काफी बढ़ा हुआ था, जिसने आम लोगों को ना सिर्फ बीमार कर दिया है बल्कि इस दूषित हवा में लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है, हालांकि अभी बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली एनसीआर वालों को राहत तो नहीं मिल रही है लेकिन बीते दिन की तुलना में आज की बात की जाए तो वायु गुणवत्ता सूचनांक यानी एक्यूआई थोड़ा कम जरूर हुआ है.


इतना दर्ज हुआ नोएडा का एक्यूआई


बीते दिन जहां एक ओर नोएडा का एक्यूआई 304 दर्ज किया गया था जो रेड जोन में आता है. वो आज 250 दर्ज किया गया, तो वहीं ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 286 दर्ज किया गया था जो ऑरेंज श्रेणी में आता है. वो आज 220 दर्ज किया गया है, इसके साथ ही गाजियाबाद का एक्यूआई लंबे समय से रेड जोन में बना हुआ था, वो भी आज ही 260 के साथ ऑरेंज जोन में आ गया है.


300 से ज्यादा एक्यूआई रेड जोन में आता है


बता दें की अगर एक्यूआई 0 से 100 के बीच में होता है तो ये ग्रीन जोन की श्रेणी में आता है, 100 से 200 के बीच में येलो जोन की,  201 से 300 की श्रेणी में ऑरेंज, और अगर ये 300 से ज्यादा होता है तो ये रेड जोन में आता है.


ये भी पढ़ें-


Indore News : नाइजीरिया से इंदौर लौटे भाई-बहन कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल


ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh: शिखर सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल ने बताया, यूपी में क्यों हुई कांग्रेस की ऐसी हालत