Noida Assembly Result 2022: गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा सीट से कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक की कड़ी टक्कर बीजेपी नेता और राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह से थी. हालांकि इन चुनावों में पंखुड़ी पाठक की झोली में ज्यादा वोट नहीं गिरे हैं. रुझानों के अनुसार इस सीट से पंकज सिंह को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. अभी तक की गिनती के अनुसार पंकज सिंह 1 लाख 22 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.


वहीं, दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी 28 हजार वोटों के साथ मौजूद हैं. सपा छोड़कर कांग्रेस में आई पंखुड़ी पाठक को बेहद कम वोट मिले हैं और 7 हजार वोटों के साथ फिलहाल वो तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं. इस सीट से पंखुड़ी पाठक को मिले वोट इस लिए भी अहम हो जातें हैं कि यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रिंयका गांधी ने स्वयं उनके लिए प्रचार किया था. 


कौन हैं पंखुड़ी पाठक


पंखुड़ी पाठक कभी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की करीबी हुआ करती थीं. पंखुड़ी पाठक कॉलेज के समय से ही राजनीति में जुड़ी हुई हैं. आज की स्टोरी में पंखुड़ी पाठक की पढ़ाई और कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं. दिल्ली की रहने वाली पंखुड़ी पाठक का जन्म साल 1992 में दिल्ली में हुआ था उनके पिता डॉ. जेसी पाठक और मां डॉ आरती पाठक हैं.


पंखुड़ी पाठक ने दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल की है. उन्होंने पहली बार साल 2010 में हंसराज कॉलेज, दिल्ली की जॉइंट सेक्रेटरी का चुनाव जीता था. पंखुड़ी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान न्यूज चैनलों पर होने वाली डिबेट में वे बेबाकी से अपनी बात रखती हैं. 


यह भी पढ़ें


UP Election Result 2022: हाई कमान देगा यूपी 'फतह का गिफ्ट'! बीजेपी संसदीय बोर्ड के मेंबर बन सकते हैं योगी आदित्यनाथ


UP Election Results 2022: गोरखपुर सीट पर 26, 000 से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ