नोएडा: एटीएम क्लोनिंग करने वाले गैंग का खुलासा, महिला और विदेशी नागरिक समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार विदेशी अभियुक्त रूसलेन बुल्गेरिया से टूरिस्ट वीजा पर 2019 में भारत आया था. रुसलेन इलेक्ट्रॉनिक डिप्लोमा होल्डर है, जिस कारण इलेक्ट्रॉनिक स्पाइसजेट तैयार करने में माहिर है.
नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग करके धोखाधड़ी से व्यक्तियों के खाते से पैसे निकालने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला और एक विदेशी भी शामिल है.
ये गैंग एटीएम का क्लोनिंग कर धोखाधड़ी से पैसे निकालते था. पुलिस ने गैंग के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमे 1 महिला और 1 विदेशी भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार विदेशी अभियुक्त रूसलेन बुल्गेरिया से टूरिस्ट वीजा पर 2019 में भारत आया था. वह भारत आकर धोखाधड़ी कर रहा था, जिससे दिल्ली पुलिस ने 2019 में गिरफ्तार भी किया था. अभियुक्त बीते 1 फरवरी को ही जेल से छूट कर आया था और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर अपराधिक गतिविधियों में जुट गया था.
पुलिस को लगातार एटीएम क्लोनिंग के शिकायतें मिल रही थी
अभियुक्त रुसलेन इलेक्ट्रॉनिक डिप्लोमा होल्डर है, जिस कारण इलेक्ट्रॉनिक स्पाइसजेट तैयार करने में माहिर है. रुसलेन एटीएम क्लोनिंग के लिए गैजेट को तैयार करने वाले उपकरण ऑनलाइन मंगवाता था. ये लोग एटीएम मशीन में स्कैनर कैमरा डिवाइस लगाकर एटीएम से पीड़ितों के द्वारा पैसा निकालते समय एटीएम को स्कैन करके उसका क्लोन तैयार कर लेते थे, एटीएम में लगाए गए छोटे कैमरे से एटीएम पिन डालते समय रिकॉर्ड कर लेते थे. एटीएम का क्लोन तैयार करने के बाद ये लोग क्लोन एटीएम के जरिए खातों से पैसे निकाल लेते थे.
नोएडा पुलिस को लगातार एटीएम क्लोनिंग के शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद से ही इनके पुलिस तलाश में थी. इससे पहले भी पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग करने वाले कई गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस को इनके कब्जे से अलग-अलग कंपनियो के 28 एटीएम कार्ड, कार्ड रीडर, कैमरा और अन्य एटीएम क्लोनिंग करने वाले उपकरण बरामद हुए हैं.