Noida Kiosk Rent: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में इन दिनों एक पान, बीड़ी, सिगरेट जैसी छोटी-मोटी चीज़े बेचने वाला दुकानदार चर्चा का विषय बना हुआ है और हो भी क्यों ना आखिर एक छोटी सी गुमटी चलाने वाले दुकानदार ने नोएडा के अट्टा मार्केट (Atta Market) एक छोटी सी दुकान किराये पर ली है, जिसका किराया सुनकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएंगे. जी हां इस पान वाले ने नोएडा सेक्टर 18 (Noida Sector 18) में बनी 7X7 फीट की दुकान को सवा तीन लाख रुपये प्रति महीना किराये पर लिया है.


जहां एक आम आदमी पूरा दिन मेहनत करते हुए महीने भर में 25-30 हजार रुपये कमा ले, वही बड़ी बात मानी जाती है, बहुत ज्यादा हुआ, किसी ऊंचे पद पर चले गए तो एक आध लाख रुपये तक सैलरी ले लेता हैं, वहीं पान की दुकान चलाने वाले दिगंबर झा ने 3.25 लाख रुपये प्रतिमाह किराये पर महज 7X7 फीट की दुकान को लिया है.


3.25 लाख रुपये में किराये पर ली दुकान


दरअसल, नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 18 अट्टा मार्केट में कुछ कियोस्क बनाए हैं. नारंगी रंग में बने इन कियोस्क के लिए ऑनलाइन बोली लगाई गई थी. इन्हीं में से K-3 कियोस्क सबसे ज्यादा 3.25 लाख की बोली लगी है. जबकि अथॉरिटी की ओर से इस कियोस्क के लिए सिर्फ 27,000 हजार का बेस प्राइस रखा गया था. जिसके बाद बोली इतनी ऊंची चली गई. इस बात का एहसास तो अथॉरिटी को भी नहीं रहा होगा. ये किराया जितना आपको हैरान कर रहा है उतना ही हैरान करने वाली ये बात है कि इसे यहीं पर पान की दुकान चलाने वाले दिगंबर झा के बेटे सोनू झा ने किराये पर लिया है. 


25 सालों से पान की दुकान चलाते हैं


दिगंबर झा नोएडा में पिछले करीब 25 सालों से चाय और पान, बीड़ी सिगरेट की टपरी लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो बिहार के दरभंगा जिले से हैं. साल 1997-98 में वो नोएडा आए थे. इसके बाद उन्होंने अट्टा बाजार में ही पान, बीड़ी-सिगरेट बेचना शुरू कर दिया. कुछ दिनों पहले से उन्होंने चाय पिलाना भी शुरू कर दिया है. साल 2001 में उन्हें लाइसेंस भी जारी हो गया था. इस लाइसेंस में उनकी दुकान का पता 'पान भंडार, कॉर्पोरेशन बैंक, पुलिस चौकी सेक्‍टर-18, नोएडा' लिखा है. दिगंबर झा ने बताया कि उनके बेटे ने इस कियोस्क को किराये पर लिया है.
 
इस बारे में जब उनकी पत्नी सुधीरा देवी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि बोली के दौरान जब अगले ने 3.10 लाख रुपये की बोली लगाई तो मेरा बेटा भी आगे बढ़ गया और उसे 3.25 लाख की बोली लगा दी. उन्होंने कहा कि इसमें खोखे के अलावा आसपास का थोड़ा सा इलाका भी शामिल है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि वो इतना किराया कैसे चुकाएंगे और क्या प्रॉफिट उन्हें हो पाएगा तो उन्होंने कहा कि हमें भगवान पर पूरा भरोसा है यहां तक पहुंचे हैं तो कोई आगे का रास्ता भी निकल ही जाएगा. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: मैनपुरी का जिक्र करते हुए केशव प्रसाद मौर्य पर शिवपाल यादव ने किया पलटवार, जानें- क्या दावा किया?