Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के बोटैनिकल गार्डन के पास बाइक से जा रही युवती से लूटपाट का प्रयास किया गया. हालांकि, लूटपाट में असफल रहने पर बदमाशों ने युवती को चलती बाइक से धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पीड़िता एक अमेरिकी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करती है.


सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया, ''सेक्टर 70 निवासी एक युवती कैब, बाइक सेवा प्रदाता कंपनी 'उबर' की बाइक से तीन फरवरी को दिल्ली के लाजपत नगर से नोएडा आ रही थी. जब वह बोटैनिकल गार्डन के पास पहुंची तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूर आगे जाकर बदमाशों ने युवती का पर्स लूटने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके.''


अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने हाथ में हथियार लेकर फिर से पर्स लूटने का प्रयास किया. युवती के विरोध की वजह से इस बार भी बदमाश असफल रहे. इसके बाद बदमाशों ने चलती ऊबर बाइक से युवती को धक्का दे दिया जिससे वह सड़क पर गिर गई और कुछ दूर तक घसीटती चली गई. उन्होंने बताया कि युवती को काफी चोट आई है.


UP Politics: बदायूं से क्या BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए इनका टिकट कर दिया फाइनल? सांसद का बड़ा दावा


कैमरे की सहायता से आरोपियों की तलाश की जा रही है
वर्मा ने बताया कि घटना के बाद उबर बाइक चालक वहां से चला गया. राहगीरों ने युवती को नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया. उन्होंने बताया कि रविवार को पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से आरोपियों की तलाश की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल की सही जानकारी नहीं होने की वजह से पीड़िता के भाई ने घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी थी. बाद में पता चला कि घटना नोएडा की है.