Noida News Today: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सेक्टर 49 स्थित बरौला गांव पहुंच गए. इस दौरान बरौला गांव के निकट लेबर चौक निठारी रोड, वोडा महादेव मंदिर मार्ग स्टेडियम मार्ग, डीएससी रोड का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और हाल जानने की कोशिश की. उन्होंने सड़कों का भी जायजा लिया. उन्होंने सड़कों की स्थिति खराब पाई तो उन्होंने कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बोडा महादेव मार्ग पर गंदगी पाए जीने पर दो सफाई कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने का भी निर्देश दिया.
नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम नोएडा सेक्टर 49 स्थित बरौला गांव के निकट एक लेबर चौक पर पहुंचे, जहां उन्होंने काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही उनकी पेयजल,शेड,बैठने के लिए बेंच और एक और शौचालय की व्यवस्था एक सप्ताह में व्यस्था करने का आदेश दिया. उन्होंने मजदूरों के कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकारियों को निर्रदेश दिए कि वे अपर श्रमायुक्त से समन्वय स्थापित करें. श्रमिकों को सस्ता खाना उपलब्ध कराने की मांग पर सीईओ लोकेश एम ने मातहत अफसरों को सहारनपुर में चल रही प्रभु की रसोई का स्टडी करने के निर्देश दिए.
सीईओ लोकेश एम ने की लोगों से मुलाकात
नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने सेक्टर-49, लेबर चौक के अलावा निठारी रोड, बोड़ा महादेव मंदिर मार्ग, स्टेडियम मार्ग, डीएससी रोड का भी दौरा किया. इस दौरान वह लोगों से मिले, सड़कों को लेकर बात की और खराब सड़कों को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए. सड़क खराब होने की वजह से उन्होंने मैसर्स चेन्नई एमएसडब्ल्यू प्रावइेट लिमिटेड पर 2 लाख रूपये का जुर्माना लगाने के लिए कहा. वहीं बोड़ा महादेव मार्ग पर गंदगी पाए जाने पर दो सफाईकर्मियों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए.
नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने डीएससी रोड पर पेट्रोल पंप के सामने नाले पर जगह-जगह पक्के रैम्प बनाकर लोहे के गेट लगाने के निर्देश दिए. इस मौके पर उनके साथ जनस्वास्थ्य विभाग के डीजीएम, खंड-1 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक, खंड-2 के प्रभारी और वरिष्ठ प्रबंधक, सहायक प्रबंधक भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मुख्तार के बेटे उमर क्यों नहीं कर रहे अफजाल अंसारी का चुनाव प्रचार? खुद दिया जवाब