Noida News: नोएडा अब बदल रहा है. पहले नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों पर आरोप लगता था कि वह अपने एसी केबिन से बैठकर शहर की विकास योजनाएं बनाते है. लेकिन अब अधिकारी अपने एसी केबिन से निकाल लोगों के बीच जाकर न सिर्फ उनकी समस्याएं सुन रहे है. बल्कि समस्याओं का समाधान भी ऑन द स्पॉट कर रहे हैं. वहीं नोएडा प्रधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कई जगह लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. निरीक्षण के दौरान हालात खस्ता पाने पर कंपनियों पर जुर्माना भी लगाया.
 
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सेक्टर 49 स्थित बरौला गांव कि निकट लेबर चौक निठारी रोड, वोडा महादेव मंदिर मार्ग स्टेडियम मार्ग, डीएससी रोड का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सडक़ों की हालत खस्ता पाई गई. उन्होने आवश्यक कार्रवाही करने निर्देश मातहत अधिकारियों को दिये. वही बोडा महादेव मार्ग पर गंदगी पाए जाने पर दो सफाई कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने पर निर्देश दिया.
 
सेक्टर 49 में भी श्रमिकों की समस्या को सुना गया
सेक्टर 49 स्थित बरौला गांव के निकट एक लेबर चौक पर नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम पहुंचे श्रमिकों की की समस्याओं को सुना. साथ ही उनकी पेयजल,शेड,बैठने के लिए बेंच और एक और शौचालय की व्यवस्था एक सप्ताह में करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए. श्रमिकों के कार्ड पंजीकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपर श्रमायुक्त से समन्वय स्थापित करें. श्रमिकों को सस्ता खाना उपलब्ध कराने की मांग पर सीईओ ने मातहत अफसरों को सहारनपुर में चल रही प्रभु की रसोई का स्टडी करने के निर्देश दिये.
 
एमएसडब्ल्यू पर लगा 2 लाख का जुर्माना
सीईओ ने सेक्टर-49, लेबर चौक के अलावा निठारी रोड, बोड़ा महादेव मंदिर मार्ग, स्टेडियम मार्ग, डीएससी रोड का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सडक़ों की हालत खस्ता पाई गई. उन्होंने मैसर्स चेन्नई एमएसडब्ल्यू प्राइवेट लिमिटेड पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के लिए कहा. वहीं बोड़ा महादेव मार्ग पर गंदगी पाए जाने पर दो सफाईकर्मियों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए. वहीं डीएससी रोड पर पेट्रोल पंप के सामने नाले पर जगह-जगह पक्के रैम्प बनाकर लोहे के गेट लगाने के निर्देश दिये. इस मौके पर उनके साथ कई अधिकारी मौजूद थे.


ये भी पढ़ें: अतीक अहमद के बेटे को दिलाई वकील की वर्दी, फिर कराया सरेंडर, इस डायरी से खुले कई राज