उन्होंने बताया कि यह बैंक्वेट हॉल खसरा नंबर 353 की करीब 5,000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। उक्त जमीन का नोएडा प्राधिकरण ने पूर्व में अधिग्रहण किया था। विशेष कार्याधिकारी ने कहा कि प्राधिकरण की तरफ से कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन बैंक्वेट हॉल के मालिक उसे हटा नहीं रहे थे। आज भारी पुलिस बल के साथ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी वहां पहुंचे और अवैध रूप से बने इस बैंक्वेट हॉल को ध्वस्त कर दिया।
उन्होंने बताया कि यह बैंक्वेट हॉल नोएडा प्राधिकरण के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के बेटे अंकुर चौधरी की जमीन पर बना हुआ था। उसने इस जमीन को रामा बैंक्वेट के मालिक को पट्टे पर दिया था। विशेष कार्याधिकारी ने बताया कि उक्त हॉल के पास ही बने पारस मैरिज होम नाम के एक अवैध ढांचे को भी 19 अगस्त को ध्वस्त किया गया था। उन्होंने कहा कि जिस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, उसकी बाजार में करीब 50 करोड़ रुपए कीमत है। उल्लेखनीय है कि जिस सेवानिवृत्त अधिकारी के बेटे के जमीन पर यह बैंक्वेट बना है, उसके यहाँ पिछले साल आयकर विभाग ने भी छापेमारी की थी तथा उक्त छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला था।
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अवैध बैंक्वेट हॉल को ध्वस्त किया गया
ABP Ganga
Updated at:
26 Aug 2019 10:21 PM (IST)
नोएडा प्राधिकरण अब जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर सख्त रुख अपना रहा है। इस सिलसिले में सेक्टर 110 में बने अवैध बैंक्वेट हॉल को गिरा दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
नोएडा, एजेंसी। शहर के सेक्टर-110 में करीब पांच हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बने एक अवैध बैंक्वेट हॉल को सोमवार को नोएडा प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया। यह बैंक्वेट हाल नोएडा प्राधिकरण के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के बेटे की जमीन पर बना था। नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी एम पी सिंह ने बताया कि सेक्टर-110 में अवैध रूप से बने रामा बैंक्वेट को प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया।