Noida News: नोएडा एनसीआर में बिल्डरों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है. बिल्डरों से पहले बायर्स परेशान थे लेकिन अब बिल्डरों की मनमानी से प्राधिकरण भी परेशान होने लगे है. नोएडा प्राधिकरण ने आज एक ऐसे बिल्डर का आवंटन रद्द किया है जो प्राधिकरण के नोटिस का ना तो संतोषजनक जवाब दे रहा था और ना ही समय पर प्राधिकरण का पैसा दे रहा था.अब जरा सोचिए कि जब बिल्डरों के दिल में प्राधिकरण का भी खौफ न हो तो बिल्डर किस तरह से बायर्स को परेशान कर रहे होंगे. इसकी एक बानगी आज नोएडा में देखने को मिली. जहां नोएडा प्राधिकरण का बिल्डर पर बड़ा एक्शन देखने को मिला दरअसल डोसाइल बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड की आवंटित भूमि का आवंटन प्राधिकरण ने आज रद्द कर कब्जा वापस ले लिया है.
प्राधिकरण की माने तो ये कार्रवाई तब की गई. जब बिल्डर द्वारा प्राधिकरण की बकाया राशि समय पर जमा नहीं की गई और जारी किए गए नोटिसों का संतोषजनक जवाब भी नहीं मिला. नोएडा प्राधिकरण ने आज मेसर्स डोसाइल बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित ग्रुप हाउसिंग प्लॉट जीएच-2, सेक्टर-143, क्षेत्रफल 13961 वर्ग मीटर को रद्द कर दिया. जिसके बाद आज प्राधिकरण ने सीलिंग की कार्रवाई भी की.अगर हम नोएडा एनसीआर के बायर्स की बात करें तो लाखों बायर्स ऐसे हैं जो बिल्डरों के सताए हुए हैं. लेकिन इन बिल्डरों पर ना तो प्रशासन कोई कार्रवाई करता है और ना ही प्राधिकरण यही वजह है कि यह बिल्डर मनमाने ढंग से काम करते हैं. बायर्स को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
बिल्डरों को नोटिस जारी
अब ये बिल्डर बायर्स के साथ-साथ प्राधिकरण को भी परेशान करना शुरू कर चुके हैं. यही वजह है कि कई सौ करोड़ की रकम प्राधिकरण की अभी भी इन बिल्डरों पर बकाया है. अब प्राधिकरण अपनी रकम वसूलने के लिए बिल्डरों को नोटिस जारी कर रहा है जो बिल्डर प्राधिकरण को संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा हैं उनका प्राधिकरण आवंटन रद्द कर भूमि वापस ले रही है. प्राधिकरण की इस कार्रवाई से बिल्डरों में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई के बाद अब बिल्डर भी बायर्स और प्राधिकरण को धोखा देने के लिए सौ बार सोचेंगे.
ये भी पढ़ें: यूपी के चित्रकूट और पीलीभीत में दर्दनाक हादसा, दोनों घटनाओं में अबतक 11 लोगों की मौत