ग्रीन बेल्ट के तीन हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया, अवैध कब्जा कर दुकानें बनाई गई थीं
नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की है। सेक्टर 116 में ग्रीन बेल्ट पर किसानों ने अवैध कब्जा कर लिया था। यही नहीं इस 3 हेक्टेयर जमीन पर दुकानें बना ली गई थीं। प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुये इसे मुक्त कराया।
नोएडा, एजेंसी। नोएडा प्राधिकरण ने सोरखा गांव के पास ग्रीन बेल्ट पर किसानों द्वारा किए गए करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण को शनिवार को हटा दिया। करीब तीन हेक्टेयर जमीन पर किसानों ने अतिक्रमण कर रखा था। यहां पर अवैध रूप से दुकानें बनाकर किराए पर दी गई थीं।
नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्किल- छह के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश वैश्य ने बताया कि सोरखा गांव के सेक्टर 116 के पास ग्रीन बेल्ट में करीब तीन हेक्टेयर जमीन पर किसानों ने अवैध रूप से अतिक्रमण करके वहां पर दुकानें बना दी थीं तथा उन्हें किराए पर दे दिया था।
उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए ग्रीन बेल्ट से कब्जा हटा दिया। कब्जा हटाने गए नोएडा प्राधिकरण के दस्ते के साथ किसानों की नोकझोंक हुई लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया। उन्होंने बताया कि जिस जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है, उसकी कीमत 50 करोड़ से ज्यादा है।