नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा प्राधिकरण स्वच्छता को लेकर लगातार निजी संस्थानों पर जुर्माना ठोंक रहा है। प्राधिकरण ने अब तक का सबसे अधिक जुर्माना संदीप पेपर मिल पर लगाया है। स्वच्छता को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए दीप पेपर मील पर 21 लाख का जुर्माना प्राधिकरण ने लगाया है। जिस संदीप पेपर मिल पर जुर्माना लगाया गया, वो नोएडा के सेक्टर-6 में स्थित है।


स्वच्छता के मानकों पर खरा ना होने पर कार्रवाई


स्वच्छता के मानकों पर खरा ना होने के कारण ये कार्रवाई की गई है। वहीं, सेक्टर-16 में बने APJ स्कूल पर 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जन स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी जरनल मैनेजर एससी मिश्रा ने बताया कि स्वच्छ नोएडा प्राथमिकता है। स्वच्छ नोएडा के तहत प्राधिकरण कार्रवाई कर रहा है।


संदीप पेपर मिल पर चार आधारों पर कार्रवाई 


उन्होंने बताया कि सेक्टर-6 में संदीप पेपर मिल पर चार आधारों पर कार्रवाई की गई है। ETP (वाहितमल उपचार) के खराब होने, रीसाइक्लिंग वेस्ट। पेपर मील को सबसे खराब श्रेणी का बताया गया। वहीं, सेक्टर 16 के APJ स्कूल की कैंटीन में पॉलीथीन पाए जाने पर 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले रेयान स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल (सेक्टर 30) और खेतान स्कूल पर भी नोएडा प्राधिकरण जुर्माना लगा चुकी है।



वहीं, प्राधिकरण के मुख्य सलाहकार ओमेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, '11 जुलाई को दोपहर एक बजे करीब संदीप पेपर मिल पर छापा मारा गया। इस दौरान मिल द्वारा फैक्ट्री सेफ्टी एक्ट और यूपी अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्ट 1973 (सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण) का उल्लंघन की शिकायत पाई गई। यहां स्वास्थ्य और सुरक्षा के मानकों का भी धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा था। फैक्ट्री के कचरे को नालियों में बहाया जा रहा था। इस तरह के कई मानकों के उल्लंघन के चलते मिल पर 21 लाख का जुर्माना लगाया गया है।'


खेतान और रेयान स्कूल पर भी लग चुका है जुर्माना


बता दें कि अपशिष्ट प्रबंधन के अभाव के चलते नोएडा प्राधिकरण की टीम ने खेतान स्कूल पर 70 हजार रुपये और रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर 95 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसके अलावा ब्रह्मपुत्र मार्केट की 30 दुकानों पर भी कार्रवाई की गई थी। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण ने 2 लाख 65 हजार रुपये का जुर्माना वसूला था।