Noida Illegal Parking: नोएडा शहर में अब धीरे-धीरे वाहनों को खड़े करने की समस्या अब बड़ी बनकर सामने आने लगी है. वहीं सड़कों पर खड़े वाहनों से आम जनमानस को काफी समस्या होती है. सड़कों पर ही अवैध तरीके से पार्किंग ठेकेदार अपनी मनमर्जी के मुताबिक सड़कों पर खड़े करते हैं. इतना ही नहीं उन वाहनों से भी अवैध वसूली करी जाती है जिसके चलते शहर की सड़कों पर अब जाम लगने की स्थिति बनने लगी है. वहीं नोएडा प्राधिकरण मैं बैठे अधिकारी इस पूरे मामले पर कार्यवाई करने की तो दूर कुछ बोलने से भी बचते नजर आते हैं. पार्किंग ठेकेदार अपने रसूख के चलते मनमर्जी के अनुसार सड़कों पर वाहनों को खड़ा करा कर अवैध पार्किंग की वसूली करते हैं. वहीं नोएडा पुलिस व ट्रैफिक विभाग का कहना है कि समय-समय पर अभियान चलाकर अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाई करी जाती है.
नियमों की हो रही अनदेखी
नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर की सड़कों पर जाम मुक्त करने के लिए पार्किंग ठेकेदारों के लिए कई नियम बनाए हैं. किसी भी सड़क पर अगर प्राधिकरण द्वारा पार्किंग अलॉट की जाती है तो वहां पर नियमानुसार सड़क के किनारे खींची गई पट्टी के नीचे ही वाहनों को खड़ा करना होता है. वहीं प्राधिकरण द्वारा पार्किंग ठेकेदारों को निर्धारित जगह दी जाती है. जिसका प्राधिकरण द्वारा किराया भी लिया जाता है. प्राधिकरण द्वारा निर्धारित जगह में ही वाहन खड़े करने की इजाजत दी जाती है. यह सभी नियमों को देखते हुए ही पार्किंग का टेंडर अलॉट किया जाता है. लेकिन सेक्टर 59, सेक्टर 33 सहित लॉजिक मॉल के आसपास हर जगह नियमों को ताक पर रखकर, सड़क पर बनी पीली पट्टी से लेकर सड़क तक वाहनों को खड़ा किया जा रहा है. उनसे अवैध पार्किंग भी ली रही है. वहीं सेक्टर 33 स्थित आरटीओ के पास भी आधे से ज्यादा जगह सड़कों पर पार्किंग कराई जा रही है जहां प्राधिकरण द्वारा जगह को अलॉट भी नहीं किया गया है.
बढ़ रह अवैध पार्किंग का धंधा
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी जो उप महाप्रबंधक पद पर तैनात हैं उनसे एबीपी न्यूज की टीम ने जानकारी ली. इस पूरे मामले पर वो कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. इस मामले में उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. वही बड़ा सवाल यह है कि जब प्राधिकरण में बैठे अधिकारी ही पार्किंग ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर की बात जुर्माना लगाने में ही कतर आएंगे तो सड़कों पर तो जाम की स्थिति बनेगी ही. वहीं अवैध पार्किंग का धंधा इसी तरीके से शहर में बढ़ता रहेगा.
वसुली करने वाले देते हैं उल्टे-सीधे जबाव
शहर में पार्किंग ठेकदार के लड़के प्राधिकरण के नियमों को ताक पर रख वाहनों से पार्किंग पर्ची ले रहे हैं. प्राधिकरण द्वारा नियमों के अनुसार पार्किंग ठकेदार के पास आईडी कार्ड और यूनिफॉर्म होनी चाहिए. अगर बिना आईडी कार्ड के कोई भी पार्किंग पर्ची मशीन के साथ पाया जाता है तो उस पर 50,000 रुपए तक का जुर्माना लगाने का नियम है. लेकिन यहाँ तो न तो पार्किंग की वसूली करने वालों के पास कोई आईडी कार्ड है और वहीं उनसे पूछने पर वो उल्टे-सीधे जबाव देने लगते हैं.
ये भी पढ़ें-
Delhi Weather: दिल्ली में सर्दी ने कंपाया, जानिए तापमान के बारे में और मौसम विभाग ने क्या कहा