PCS Transfer List: नोएडा अथॉरिटी के OSD पर गिरी प्रशासन की गाज, अविनाश त्रिपाठी का हुआ तबादला
UP News: नोएडा अथॉरिटी के OSD अविनाश त्रिपाठी का तबादला हुआ है, अब उन्हें बागपत ज़िले का उपजिलाधिकारी बना कर भेजा गया है. इनके साथ ही अमेठी के एसडीएम दिग्विजय सिंह का भी तबादला हुआ है.
![PCS Transfer List: नोएडा अथॉरिटी के OSD पर गिरी प्रशासन की गाज, अविनाश त्रिपाठी का हुआ तबादला Noida Authority OSD Avinash Tripathi transferred UP News UP PCS Transfer PCS Transfer List: नोएडा अथॉरिटी के OSD पर गिरी प्रशासन की गाज, अविनाश त्रिपाठी का हुआ तबादला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/ca2f91eb754b810c495106fb47921e671695977140296369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक सेवाओं में बड़ा फेरबदल देखा गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक के बाद नोएडा अथॉरिटी के OSD अविनाश त्रिपाठी पर गाज गिरी है. नोएडा अथॉरिटी के OSD अविनाश त्रिपाठी का ट्रांसफर हो गया है. उन्हें बागपत ज़िले का उपजिलाधिकारी बना कर भेजा गया है. इसके साथ ही अब नोएडा अथॉरिटी में लंबे समय से OSD का भी तबादला होना तय माना जा रहा है.
दरअसल इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल से एक दिन पहले ही सीएम योगी ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के साथ बैठक की थी. जिस दौरान उन्होंने फिल्म सिटी से लेकर नोएडा के विकास कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही जेवर एयरपोर्ट के कामकाज पर समीक्षा की थी. जिसके 24 घंटे बाद ही प्रशासन की ओर से नोएडा अथॉरिटी के OSD अविनाश त्रिपाठी का तबादला कर दिया गया.
अमेठी के SDM दिग्विजय सिंह का भी तबादला
उनके साथ ही अमेठी में SDM पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी दिग्विजय सिंह का भी तबादला किया गया है. पीसीएस अधिकारी दिग्विजय सिंह को अब प्रयागराज का नया एसडीएम बनाया गया है. बता दें कि नोएडा अथॉरिटी के OSD अविनाश त्रिपाठी का तबादला किए जाने से पहले जुलाई 2023 में नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी का तबादला किया गया था.
नोएडा में हो रहा महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में तेजी से विकास हो रहा है. जहां बन रही फिल्म सिटी के साथ ही नोएडा का जेवर एयरपोर्ट समेत रैपिड रेल जैसी कई बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम हो रहा है. ऐसे में नोएडा के लंबे समय तक जिलाधिकारी रहे सुहास एलवाई का भी ट्रांसफर किया जा चुका है. उनकी जगह आईएएस मनीष कुमार वर्मा को नोइडा की जिम्मेदारी सौंपी है.
यह भी पढ़ेंः
Watch: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ब्रिटिश हुकूमत से की सरकारी अफसरों की तुलना, क्या कुछ बोले?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)