Noida News: बल्क वेस्ट जनरेटर से कचरे का निस्तारण नहीं होने पर कार्रवाई, 4 होटलों पर लगा 11.5 लाख का जुर्माना
नोएडा अथॉरिटी कचरा निपटान न करने को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. अथॉरिटी के अधिकारियों ने यहां के होटलों का निरीक्षण किया और उस दौरान कचरा निपटाने के साधनों की जांच की गई.
![Noida News: बल्क वेस्ट जनरेटर से कचरे का निस्तारण नहीं होने पर कार्रवाई, 4 होटलों पर लगा 11.5 लाख का जुर्माना noida authority takes action against hotels on non disposal of waste ann Noida News: बल्क वेस्ट जनरेटर से कचरे का निस्तारण नहीं होने पर कार्रवाई, 4 होटलों पर लगा 11.5 लाख का जुर्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/fd8eb9cadd27b06f113fc27782c5e1d91672765444058490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Authority News: नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने बल्क वेस्ट जनरेटर (Bulk Waste Generator) से कचरे का निस्तारण नहीं होने पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. नोएडा अथॉरिटी के डीजीएम ने मंगलवार को कई जगहों पर चेकिंग कर खामियां पाने पर जुर्माना लगाया है. प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों पर भी जुर्माना लगाया गया है. डीजीएम ने मंगलवार को यह जुर्माना लगाया.
डीजीएम ने मंगलवार को लगाया जुर्माना
डीजीएम ने मंगलवार को 4 होटल पर बल्क वेस्ट जनरेटर की ओर से कचरे का निस्तारण नहीं होने से होने के चलते 11.5 लाख का जुर्माना लगाया है. प्राधिकरण ने चार होटलों पर जुर्माना लगाने के साथ ही उनको चेतावनी दी कि जल्द ही कूड़े का निस्तारण कराया जाए. इसके अलावा साप्ताहिक बाजार में प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों पर भी जुर्माना लगाया गया है.
प्राधिकरण के डीजीएम एसपी सिंह ने दी ये जानकारी
प्राधिकरण के डीजीएम एसपी सिंह ने मंगलवार को नोएडा के मोजेक होटल, फार्च्यून होटल, सेक्टर-18 बिकानेर वाला और टू डे होम्स का निरीक्षण किया. इस दौरान फार्च्यून होटल में कचरे के निस्तारण के लिए कंपोस्ट मशीन कार्यरत नहीं मिला. इस पर होटल प्रबंधन पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया. वहीं मोजेक और बिकानेरवाला में कंपोस्ट मशीन नहीं थी. दोनों पर 5-5 लाख का जुर्माना लगाया गया. वहीं टुडे होम्स पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया.
टीम ने यूज प्लास्टिक का प्रयोग होता देखा
इसके बाद टीम ने साप्ताहिक बाजार सेक्टर-21 पहुंच कर यहां सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग होता देखा. जिसके बाद दुकानदारों पर 3500 का जुर्माना लगाया गया. इस दौरान बाजार में थैला बैंक लगाया गया और लोगों को थैले बांटे गए साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक के बारे में जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ें -
Watch: शादी का दबाव डाल रहा था शख्स, लड़कियों ने बीच सड़क पर जड़ दिए ताबड़तोड़ थप्पड़, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)