नोएडा. नोएडा अथॉरिटी ने वेव ग्रुप से 1.08 लाख वर्ग मीटर वाणिज्यिक भूमि को वापस ले लिया है. वेव ग्रुप की तरफ से बकाया 2500 करोड़ ना चुकाने की वजह से अथॉरिटी ने ये कार्रवाई की है. वहीं, वेब ग्रुप ने अथॉरिटी के इस कदम के बाद कोर्ट जाने की बात कही है.
बता दें कि साल 2011 में वेव ग्रुप ने 1,07,003 रुपए प्रति स्क्वॉयर मीटर के रेट पर जमीन का अधिग्रहण किया था. साल 2017 में वेव ग्रुप ने रियल इस्टेट में मंदी का हवाला देकर जमीन का बकाया चुकाने में असमर्थता जताई थी. इसके बाद कंपनी ने सेटलमेंट पॉलिसी के तहत 152 एकड़ में से 110 एकड़ जमीन सरेंडर कर दी थी. वेव ग्रुप पर बाकि बची जमीन के लिए 2500 करोड़ का बकाया था.
दो इमारतें भी सील
नोएडा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि समूह से जिस भूमि को वापस लिया गया है उसमें सेक्टर 25ए और सेक्टर 32 में दो इमारतें शामिल हैं. इसमें 43 मंजिला ढांचा भी शामिल है. इसके अलावा खाली जमीन भी शामिल है. वेव मेगा सिटी सेंटर को 2011 में 6.18 लाख वर्ग मीटर वाणिज्यिक भूमि आवंटित की गई थी. इसके साथ ही समूह को 1.08 लाख वर्ग मीटर का अतिरिक्त भू आवंटन भी किया गया था. जो कि इस साल 11 फरवरी को निरस्त कर दिया गया. अथॉरिटी ने दो इमारतों को सील कर दिया है.
वेव ग्रुप का 6500 करोड़ रुपये का ड्रीम प्रोजेक्ट लॉन्चिंग के बाद आगे नहीं बढ़ पाया था. नोएडा प्राधिकरण के फैसले के बाद इस पॉश एरिया में ये जमीन फिलहाल बंजर और इमारतें खंडहर ही रहेंगी.
ये भी पढ़ें: