Noida Traffic News : नोएडा (Noida) में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर अब हाई टेक कैमरों (Hi-Tech camera) की नजर रहेगी. ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आंख हर किसी पर नजर रखने वाली है. ऐसे में नोएडा में सड़क पर किसी अपराध को अंजाम देकर भागना आसान नहीं होगा. इन कैमरों की नजर सड़क की हर गतिविधि पर होगी. हाई-टेक कैमरा लगाने से तेज रफ्तार भागने वाली गाड़ियों का नंबर पहचानना भी आसान हो जाएगा.


नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) शहर के 84 चौराहों पर 1065 हाई डेफिनेशन कैमरा लगाने जा रही है. इनमें से फिलहाल 20 चौराहों पर कैमरों का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. इस परियोजना के लिए अथॉरिटी 64 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. 


कमांड रूम रखेगा कैमरे पर कंट्रोल


इन 1000 कैमरों पर निगरानी रखने के लिए इटिग्रेटिड कमांड कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. यह निगरानी के दौरान किसी भी तरह की गतिविधि देखने पर उद्घोषणा करेगा और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को देगा. इन कैमरों में रात और दिन दोनों ही वक्त गाड़ी की नंबर प्लेट देखने की क्षमता है, चाहे गाड़ी कितनी ही तेजी से क्यों न भाग रही हो. वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान भी कैमरों से ही होगा. 


इस संबंध में नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी गणेश शाह ने कहा कि इस सिस्टम से शहर को जाम से निजात मिलेगी. उनका मानना है कि यह योजना ट्रैफिक के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी. 


यह भी पढ़ें:


UP Politics: नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अखिलेश यादव का अब सदन में होगा इम्तिहान, कैसे देंगे योगी के हमलों का जवाब


Rajya Sabha Poll : यूपी की 11 और उत्तराखंड की 1 राज्यसभा सीट पर 10 जून को चुनाव, इन नेताओं का खत्म हो रहा कार्यकाल