Uttar Pradesh News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में जाम की समस्या लोगों को खूब सताती है. लोगों को हर दिन जाम का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने एक निर्देश जारी किया है. इसके बाद शहर की प्रमुख सड़कों और स्कूल-कॉलेजों के आस-पास बड़े-बड़े बाजारों और अस्पतालों के पास पार्किंग व्यवस्था को देखने के लिए एक सर्वे कराया जाएगा. दरअसल नोएडा प्राधिकरण ने शहर में बढ़ते जाम की समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया है. इसके तहत शहर में जहां-जहां पार्किंग की जरूरत होगी वहां पर पार्किंग का निर्माण किया जाएगा.


प्राधिकरण सीईओ ने क्या बताया
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी के मुताबिक, नोएडा में कई ऐसी जगह है जहां लोगों को ट्रैफिक की समस्या काफी सता रही है. इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण भीड़भाड़ वाली जगहों पर एक सर्वे करेगा और जहां पर पार्किंग की जरूरत होगी वहां पर लोगों को पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. सरफेस पार्किंग के आधार पर दिए जाने वाले इस पार्किंग के लिए नोएडा प्राधिकरण टेंडर निकालेगा. उन्होंने बताया कि नोएडा ट्रैफिक सेल को निर्देश दिए गए हैं कि सभी वर्क सर्कल के साथ मिलकर अवैध पार्किंग और वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू किया जाए इसलिए पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा.


Ankita Bhandari Murder Case: गुस्साई भीड़ ने वनतारा रिसॉर्ट में लगाई आग, पहले बीजेपी विधायक की तोड़ी थी कार


सीईओ ने क्या निर्देश दिया 
इसके अलावा रितु माहेश्वरी ने अलग अलग परियोजनाओं को संभाल रहे अधिकारियों और उनकी टीम के सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में चल रहे काम का निरीक्षण करते रहें. काम में कितना अपडेट हुआ और कितना काम बाकी है इससे जुड़ा विवरण रोजाना डेली मॉनीटरिंग एप पर अपडेट करना होगा. साथ में सीईओ ने नोएडा में बन रहे नए आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों के काम काज, स्कूलों के कायाकल्प, नोएडा में जारी विकास कार्य पर भी अधिकारियों को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण को लेकर सीईओ ऋतु महेश्वरी ने निर्देश दिए है की सभी वर्क सर्कल अपने क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर नजर बनाए रखें और इसपर रोक लगाएं.


Ankita Bhandari Murder: आरोपी पुलकित आर्य के पिता को BJP ने पार्टी से किया निष्कासित, भाई को पिछड़ा आयोग से निकाला