Money For E-Waste: बदलते दौर के साथ अब हर कोई डिजिटल वर्ल्ड में कदम रखने लगा है और इसी के साथ ज्यादातर लोग मोबाइल लैपटॉप और कंप्यूटर जैसी चीजों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. जब आपका कंप्यूटर यह मोबाइल खराब हो जाता है और आप उसे कबाड़ में फेंक रहे होते हैं तो आपके मन में डाटा के गलत हाथों में जाने का डर रहता होगा. जिसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने एक ऐसा कदम उठाया जिससे आपको कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा. बल्कि प्राधिकरण की गाड़ी खुद आपके घर आएगी और आपके ई-वेस्ट को लेकर जाएगी और उसके अच्छे दाम भी देगी. प्राधिकरण ने ई-वेस्ट पिकअप वैन को हरी झंडी दिखा दी है, औए दो नंबर भी जारी किए हैं. ये दोनो नंबर टोल फ्री हैं. 18002031460 और 18004190431 जिन पर फोन करके आप इन पिकअप वैन को अपने घर बुला सकते हैं. 


पिकअप वैन में क्या होगा खास
प्राधिकरण के पिकअप वैन पर ई वेस्ट के रेट लिखे होंगे और वैन में ई वेस्ट को तौलने के लिए तराजू भी मौजूद होगा, प्राधिकरण ने 2 कंपनियों को ई वेस्ट खरीदने का ठेका दिया है, ये कंपनियां है ग्रीन इनबिल्ड आईटी सॉल्यूशन और आर एल जी सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ये कंपनियां लोगों से ई वेस्ट खरीदेंगी. प्राधिकरण के मुताबिक अगर आपके पास बेचने के  दो-चार आइटम ही है, तब आप अपने ई वेस्ट को इन दोनों कंपनियों के सेंटर पर जाकर दें लेकिन अगर आपके पास ज्यादा मात्रा में वेस्ट है तो आप इसकी जानकारी प्राधिकरण के जारी किए हुए नंबर पर दें, जिसके बाद पिकअप वैन आपके घर पहुंचेगी और वहां तराजू से ई वेस्ट को तौल कर मौके पर पैसे दे दिए जाएंगे.


 यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी में बीजेपी के बचे हुए उम्मीदवार लगभग तय, जानें- इस बार कितने विधायकों का कट सकता है टिकट


आजम खान की भैंस के बाद सुर्खियों में आया सांसद रामशंकर कठेरिया का कुत्ता, स्टाफ में मच गया हड़कंप