Noida Auto Expo 2023 News: यूपी के नोएडा में तीन साल के रिकॉर्ड अंतराल के बाद ऑटो एक्सपो 2023 (Noida Auto Expo 2023) कल से शुरू होगा. ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) ट्रैफिक पुलिस ने 11 जनवरी से 18 जनवरी तक के लिए पार्किंग और ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया है. अब ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी समाप्त होने तक वाहन चालकों को इसी ट्रैफिक प्लान (Traffic Plan) का पालन करना होगा.
आइए, हम आपको बताते हैं आठ दिनों तक चलने वाले नोएडा ऑटो एक्सपो (Noida Auto Expo ) एग्जीविशन के दौरान ट्रैफिक पुलिस का क्या है प्लान.
ये है ऑटो एक्सपो 2023 का ट्रैफिक प्लान
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर की ओर से आने वाले लोग गलगोटिया कट और एक्सपो मार्ट गोल चक्कर से बड़ा गोलचक्कर जा सकते हैं. साथ ही वहां पर वाहन पार्क कर सकते हैं या एक्सपो मार्ट के प्लान के मुताबिक आगे जा सकते हैं.
- गाजियाबाद NH-24 से किसान चौक, बिसरख, सूरजपुर, एलजी गोल चक्कर और शारदा गोल चक्कर से आने वाले वाहन चालकों को भी पहले वाले प्लान पर अमल करना होगा. आगरा और मथुरा से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते आने वाले वाहनों पर भी यही नियम लागू होंगें. सिरसा गोल चक्कर और आईएफएस विला गोल चक्कर के रास्ते पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहनों पर भी यही नियम लागू होंगे.
- . नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ज्यादा ट्रैफिक होने पर वाहन चालक एक्सपो मार्ट से सिरसा गोल चक्कर से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक का चयन वैकल्पिक मार्ग के रूप में कर सकते हैं. कार्यक्रम के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले लोग बड़ा गोल चक्कर की पार्किंग में एक्यूरेट इंस्टीट्यूट टी प्वाइंट तक जा सकते हैं. वहां से सर्विस रोड का इस्तेमाल कर हिंडन कट और सफीपुर अंडरपास से एक्सप्रेस-वे तक जा सकते हैं.
- . इस्टेलर जिमखाना जाने वाले अंसल प्लाजा की ओर जाने वाली सर्विस रोड का सहारा ले सकते हैं. या एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से अंडरपास के रास्ते सर्विस लेन का प्रयोग कर सकते हैं. ऑटो एक्सपो के आयोजकों द्वारा जारी किए गए वाहन पासधारक केवल निर्धारित गेट से ही एक्सपो मार्ट में प्रवेश करेंगे. तय व्यवस्था के अनुरूप वाहन पार्क करेंगे.
- . ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्ट समाप्त होने तक आसपास के इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. क्षतिग्रस्त वाहनों और सड़क किनारे खड़े वाहनों का निस्तारण करने के लिए क्रेन तैनात करने का फैसला लिया गया है.
.