सोशल साइट से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाएं सावधान, लुट सकती है आपकी मेहनत की कमाई
नोएडा की रहना वाली सुरभि के एमेजन अकाउंट में सेंधमारी कर ली गई. सुरभि के अकाउंट से खरीददारी भी की गई. शिकायत कंपनी से करने के बाद भी उनको कोई राहत नहीं मिली.
![सोशल साइट से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाएं सावधान, लुट सकती है आपकी मेहनत की कमाई Noida Be careful if you shop online your hard earned money may be lost ann सोशल साइट से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाएं सावधान, लुट सकती है आपकी मेहनत की कमाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/24221001/cyber-crime.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: अगर आप किसी भी सोशल साइट से अपने लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो सावधान रहे. कहीं ऐसा न हो कि आपके ही अकाउंट में कोई सेंधमारी कर ले और आपको नुकसान हो जाए. कुछ ऐसा ही हुआ नोएडा के सेक्टर 25 में रहने वाली सुरभि अग्रवाल के साथ. सुरभि के एमेजन अकाउंट में सेंधमारी कर ली गई. सुरभि के अकाउंट से खरीददारी भी की गई. शिकायत कंपनी से करने के बाद भी उनको कोई राहत नहीं मिली. पीड़िता ने अज्ञात ठग और एमेजन कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
बदल गई मेल आईडी नोएडा के सेक्टर 25 में रहने वाली सुरभि अग्रवाल कभी-कभी ऑनलाइन शॉपिंग किया करती हैं, इसके लिए सुरभि ने एमेजन कंपनी में अपना लॉगिन आईडी बना रखा था. अचानक कंपनी की तरफ से सुरभि को नोटिफिकेशन आता है कि आपने जो सामान खरीदा है उसका कोई भुगतान बकाया है. जब सुरभि ने अपने लॉगिन आईडी को चेक किया तो लॉगिन आईडी में दर्ज उनकी मेल आईडी बदली हुई थी और उनके द्वारा कोई सामान भी नहीं खरीदा गया था.
कंपनी से नहीं मिली मदद जब सुरभि ने एमेजन कंपनी के कर्मचारियों से बात की तो उनकी तरफ से कोई मदद नहीं मिली, पीड़िता लगातार कंपनी के संपर्क में रहीं. उन्होंने बतायी कि कोई खरीदारी नहीं की गई है और उनकी ई-मेल भी बदल गई है. लगातार शिकायत के बाद भी जब उन्हें कोई मदद नहीं मिली तो सुरभि ने नोएडा पुलिस की मदद ली. कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने अज्ञात ठग और एमेजन कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 65,66 और धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंडः कुत्ता पालने का है शौक तो लेना होगा लाइसेंस, नहीं तो होगी कार्रवाई
मुजफ्फरनगर हत्या मामला: कोरोना संक्रमित पाया गया मुख्य आरोपी, रिमांड टला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)